Plantation of Medicinal Plants in Arya Samaj Rawatbhata

Plantation of Medicinal Plants in Arya Samaj Rawatbhata

07 Jul 2016
Rajasthan, India
Arya Samaj Rawatbhata

रावतभाटा। आर्य समाज रावतभाटा परिसर स्थित दयानन्द वाटिका में 6 जुलाई बुधवार को औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज जिला सभा कोटा के प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में श्री चड्ढा ने गुग्गल एवं बिल्व पत्र के औषधीय पौधे लगाये।

वृक्षारोपण के इस अवसर पर अपने संबोधन में अर्जुनदेव चड्ढा ने कहा कि फलदार एवं छायादार वृक्षों के साथ औषधीय पौधे का रोपण जरूर किया जाना चाहिए, औषधीय पौधे के संपर्क से आने वाली वायु जीवनीय शक्ति से युक्त होती है। ये औषधीय पौधे मनुष्य को स्वाभाविक रूप से स्वस्थ रखने का कार्य करते हैं।

इस अवसर पर आर्य समाज रावतभाटा के प्रधान नरदेव आर्य, मंत्री ओमप्रकाश आर्य, अनिल कुमार एवं राजीव आर्य आदि उपस्थित थे।

ओमप्रकाश आर्य

मंत्री

आर्य समाज रावतभाटा

Plantation of Medicinal Plants in Ashok Park

Plantation in School by Arya Samaj