Resolved of polythene carry bag discard

Resolved of polythene carry bag discard by Kota

28 Jul 2016
Rajasthan, India
Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

पॉलीथिन कैरी बेग के दुष्प्रभावों को समझाते हुए आर्य समाज जिला सभा कोटा की ओर से सुभाषनगर क्षैत्र में कपड़े के थैले वितरित किए गए। वहीं आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पोलीथिन के उपयोग से हानियों के बारे में विस्तार से बताया तथा पोलीथिन कैरीबेग को त्यागने का संकल्प भी कराया। ऐसे में हर कोई कह उठा, ‘‘पौलीथीन कैरी बेग ना जी ना जी, कपड़े का थैला हां जी हां जी।’’

इस दौरान लोगों को समझाते हुए आर्य समाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने कहा कि यदि हम जागरूक नागरिक पॉलीथिन के बदले कपड़े की थैलियों  à¤•à¤¾ उपयोग करना प्रारंभ कर दें तो समय रहते पर्यावरण का संरक्षण हो सकता है। इसके लिए पुराने कपड़ों का उपयोग बखूबी किया जा सकता है। शुद्ध पर्यावरण के लिए पॉलीथिन का पूर्णतः परित्याग करना ही होगा।

पार्षद गोपालराम मण्डा ने कहा कि पोलीथिन से पर्यावरण को क्षति हो रही है। वर्षा के मौसम में नालियों का पानी रूक जाता है। पॉलीथिन के टुकड़े बहकर खेतों और अन्य उर्वर भूमि तक जाते हैं। गायों समेत विभिन्न जानवर पॉलीथिन खाकर मौत के मुंह में चले जाते हैं। इसके अन्धाधुंध उपयोग से पर्यावरण को जबर्दस्त समस्या खड़ी हो गई है। इसलिए इसको त्यागने में ही मानवजाति की भलाई है।

इस अवसर पर अर्जुनदेव चड्ढा, पार्षद गोपालराम मण्डा, विवके राजवंशी, बृजमोहन गौड़, आर्य समाज तलवण्डी के प्रधानआरसी आर्य, लालचन्द आर्य, अनन्त जैन, मुकेश जिन्दल, भागीरथ कुशवाह, वीरेन्द्र सिंह गौड़, प्रद्युम्न शर्मा समेत कईं लोगों ने संकल्प कराया।  

अरविंद पाण्डेय

प्रचार एवं कार्यालय मंत्री

Arya samaj’s Views Presented in the Ministry of Culture

Distributed bags in School Children by Arya Samaj