Arya Sabha Mauritius officers honored

Arya Sabha Mauritius officers honored

01 Nov 2016
Delhi, India
Arya Samaj Pankha Road Janakpuri

नेपाल आर्य महासम्मेलन से दिल्ली लौटी आर्य सभा मॉरिशस की टोली का दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य समाज जनकपुरी सी-3 के सौर्जन्य से दिनांक 1 नवम्बर 2016 को  à¤¸à¤®à¥à¤®à¤¾à¤¨ एवं भजन संध्या का कार्यक्रम बड़े ही शानदार तरीके से आर्य समाज जनकपुरी सी-3 के सभागार में आयोजन हुआ।

आर्य सभा मॉरिशस से पधारे वरिष्ठ उपप्रधान श्री हरिदेव रामधनी एवं दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य ने आर्य सभा मॉरिशस के पदाधिकारियों पण्डित-पण्डिताओं का सम्मान एवं भजन संध्या सम्पन्न कार्यक्रम का संचालन किया। मॉरिशस भजन मंडली द्वारा कर्णप्रिय भजनों की रचना व गुरु विरजानन्द संस्कृत कुलम् दिल्ली के आचार्य धनञजय शास्त्री जी की तबले पर संगत को सुन सभी मंत्र मुग्ध हो गये।

सभा की ओर से मॉरिशस आर्य सभा के सभी पदाधिकारियों एवं पण्डित-पण्डिताओं को पटका व स्मृति चिन्ह देकर दिल्ली की विभिन्न आर्य समाजों से आये पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। वरिष्ठ उपप्रधान हरिदेव रामधनी जी को आध्यात्म रत्न, श्री श्याम धनेश जी को आध्यात्म रत्न, श्री भरत मंगलू जी हो आतिथ्य सत्कार रत्न, से सम्मानित किया गया। 

गुरुविरजानन्द संस्कृत कुलम के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ‘लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा’ बाल गीत की संस्कृत में प्रस्तुति अति प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम के बीच-बीच में श्री विनय आर्य जी द्वारा मॉरिशस के आर्य समाज का इतिहास व वहां की गतिविधियों की जानकारी दी जाती रही। आर्य प्रतिनिधि सभा म्यांमार (वर्मा) माडले से पधारे मंत्री पण्डित चिंतामणि जी ने वर्ष 2017 में वर्मा में होने वाले आर्य महासम्मेन में सभी को आमंत्रित किया।

कार्यक्रम के अन्त में जनकपुरी सभा प्रधान श्री शिव कुमार मदान ने सभी का धन्यवाद किया व शान्तिपाठ व भोजन मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अंततः भारत माता की जय और मॉरिशस माता की जय के जयकारे से सारा वातावरण गूंज उठा।

Telecast Of Shanka Samadhan Today On Aastha Channel

2nd Day Yajya Start in International Arya Mahasammelan Nepal