Free Medical Checkup Camp

Free Medical Checkup Camp organised by Arya Samaj Sagarpur, Delhi

18 Dec 2016
India
Arya Samaj Sagarpur

आर्य समाज सागरपुर एवं माता चन्नन देवी अस्पताल के तत्त्वावधान में 18 दिसम्बर 2016 को आर्य समाज मन्दिर सागरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय निगम पार्षद श्री प्रवीण राजपूत ने किया। मुख्य अतिथि महाशय धर्मपाल जी (एम.डी.एच.) थे।
 
विशिष्ठ अतिथि दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामन्त्री श्री विनय आर्य जी थे साथ में माता चन्नन देवी अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित थे। शिविर में आंखों की जांच, ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर, ई.सी.जी., आदि की जांच एवं युवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में आर्य समाज सागरपुर की ओर से निशुल्क चश्में वितरित किये गये। उद्घाटन भाषण में महाशय जी ने कहा,‘सेवा करने से सुख मिलता है। अतः सेवा कार्य करते रहने चाहिए।
 
इस प्रकार के शिविरों का आयोजन और अधिक करो जिससे जरूरत मन्दों की सहायता हो सके।’ महाशय जी ने कहा ‘जिन लोगों को जांच के दौरान आंखों के ऑपरेशन की जरूरत होगी उनके ऑपरेशन माता चन्ननदेवी में निःशुल्क किये जाएंगे।’ निगम पार्षद प्रवीण राजपूत ने कहा कि आर्य समाज द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यन्त सराहनीय है।आर्य समाज को हमेशा अपने कार्यों के लिए मेरा सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर प्रधान श्री सुखवीर सिंह के 95 वर्षीय पिता का महाशय जी ने पटका पहनाकर सम्मान किया। शिविर में 279 मरीजों के पंजीकरण हुए। 
 
-मान्धाता सिंह आर्य, मन्त्री

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav