Prantiya Arya Mahasammelan

Prantiya Arya Mahasammelan organize by Arya Samaj Mhow

31 Dec 2017
India
Arya Samaj Mhow

सम्मेलन में प्रान्त की विभिन्न आर्य समाजों से लगभग 850 सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में महिलाओं एवं बच्चों भारी संख्या में उपस्थिति भी प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभा प्रधान श्री  इन्द्र प्रकाश गांधी द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक यज्ञ तत्पश्चात् भजन व आध्यात्मिक चर्चा होती रही। दोपहर के सत्र में युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, राष्ट्र रक्षा सम्मेलन, सनातन संस्कृति और आर्य समाज विषय पर व्याख्यान, संगठनात्मक एवं सैधांतिक गोष्ठी, सामाजिक विचारधारा से ओत-प्रोत कवि सम्मेलन आयोजित किए गए। युवा सम्मेलन में मुख्य वक्ता श्री विनय आर्य महामन्त्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन श्रीमती डॉ. राकेश शर्मा, सुश्री निधि शर्मा एवं श्रीमती सरिता आर्य ने किया। प्रान्तीय सम्मेलन में संस्कृत को मप्र. शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा से बन्ध करने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया अध्यक्षता श्री सुरेश आर्य अध्यक्ष खादी ग्रामोधोग मध्य प्रदेश शासन ने की अन्य वक्ताओं में श्री समीर गांधी, श्री रवि आर्य एडवोकेट, श्री ऋषि तिवारी एडवोकेट ने अपने-अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये। महिला जाग्रति सम्मेलन डॉ. अन्नपूर्णा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। महिला जाग्रति सम्मेलन की मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमाजी चौधरी, इन्दौर व विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन जी ज्ञानी, इन्दौर ने अपने- अपने विचार प्रकट किये। महिला जाग्रति सम्मेलन की वक्ता डॉ. गायत्री जी, श्रीमती गीताजी आर्य, डॉ. उषाकिरण जी, श्रीमती डॉ. राकेश शर्मा, काव्यपाठ श्रीमती बिन्दू पंचोली, श्रीमती सरिता आर्य, भजन सुश्री निधि शर्मा व सविता शर्मा ने प्रस्तुत किये। गया। इसी प्रकार मध्य प्रदेश में गौ हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। दोनों प्रस्ताव भारत शासन व मध्य प्रदेश शासन को ज्ञापन प्रेषित किये गये। कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रति समर्पित व जिनका योगदान समाज को मिलता रहा ऐसे वयोवृद्ध आर्यजनों का अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. सोमदेव शास्त्री मुम्बई, आचार्य योगेन्द्र शास्त्री, होशंगाबाद, डॉ. अन्नपूर्णाजी, देहरादून, श्री सुरेश आर्य अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग म.प्र. शासन, डॉ. धर्मपाल शर्मा, उपायुक्त वाणिज्यिक, डॉ. गायत्री जी दिल्ली, श्री विनय आर्य महामंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा तथा अनेक आर्य नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। - प्रकाश आर्य, मंत्री 

64th Annual Adhiveshan

Gayatri Mahayagya