New Building Inauguration of Arya Samaj Jahangirpuri

New Building Inauguration of Arya Samaj Jahangirpuri organize by Arya Samaj Jahangirpuri

11 Mar 2018
India
Arya Samaj Jahangir Puri

आर्य समाज जहांगीरपुरी एवं दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के अन्तर्गत 11 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे महाशय धर्मपाल जी चेयरमैन एम.डी.एच. ग्रुप के करकमलों द्वारा आर्य समाज के नवनिर्मित भवन का विधिवत् उद्घाटन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रह्मा आचार्य प्रेमपाल शास्त्री जी द्वारा यज्ञ से हुआ। यज्ञोपरान्त श्री सुरेन्द्र खर्व (निगम पार्षद भलस्वा, जहांगीरपुरी) निर्माण समिति अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

महाशय जी ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्त्ताओं एवं भवन निर्माण में सहयोगर महानुभावों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ‘जीवन में दान का बहुत बड़ा महत्त्व है। जो जितना दान देता है वह उसका लाख गुना अधिक पाता है। दान का उल्लेख वेदों में भी किया गया है।’

आर्य समाज जहांगीरपुरी की ओर से 39वें वार्षिकोत्सव पर 3 से 10 मार्च तक योग प्राणायाम शिविर एवं 11 मार्च को 21 कुण्डीय यज्ञ एवं भवन उद्घाटन का कार्यक्रम बहुत ही जोरशोर से मनाया गया। श्री सुमन के कर्णप्रिय भजन नित्य आर्यजनों का उत्साहवर्धन करते रहे। आर्य समाज जहांगीरपुरी की ओर से इस अवसर पर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, अस्पताल, मेन रोड, पुलिस स्टेशन एवं फायर ब्रिगेड तक झंडे, होर्डिंग, बैनर, झंडियों से सजावट की गई। महाशय धर्मपाल जी की अगवानी ब्रह्मप्रकाश चावला बैंड मास्टर ने विद्यालयों के बच्चों के साथ बैंड-बाजे के साथ की।  मोटर साईकिलों एवं कारों के सामूहिक जुलूस के रूप में महाशय जी को समारोह स्थल तक लाया गया। 

इस अवसर पर सर्वश्री धर्मपाल आर्य प्रधान, श्री विनय आर्य महामंत्री (दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा), शिव कुमार मदान उपप्रधान, विद्यामित्र ठुकराल कोषाध्यक्ष, अरुण प्रकाश वर्मा मंत्री, सुरेन्द्र कुमार रैली प्रधान (उत्तर पश्चिम दिल्ली वेद प्रचार मण्डल), सतीश चड्ढ़ा महामंत्री (आर्य केन्द्रीय सभा दिल्ली राज्य), योगेश आर्य आस्ट्रेलिया आर्य समाज ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा आर्य समाज जहांगीरपुरी के सर्वश्री दिनेश चन्द प्रधान, रामभरोसे मंत्री, अरविन्द आर्य कोषाध्यक्ष के साथ-साथ केन्द्रीय सभा दिल्ली के अधिकारीगण एवं आर्य समाज के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी-अपनी विशेष भूमिका अदा की।

जहांगीरपुरी के स्कूल- आर्य हंसराज मॉडल स्कूल, कौशल पब्लिक स्कूल, मूर्तिदेवी आर्या स्कूल एवं न्यू मान्टेसरी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आर्य समाज के नवनिर्मित भवन का निर्माण करने में जिन महानुभावों ने अपना योगदान दिया उन सभी को सम्मानित किया गया। शांतिपाठ व ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 

-राम भरोसे, मंत्री

 

 

144th Arya Samaj Sthapana Diwas

Arya Parivar Holi Mangal Milan Samaroh -2018