Arya Samaj foundation Day Card Released

Arya Samaj foundation Day Card Released

17 Mar 2018
Rajasthan, India
Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

कोटा, 17 मार्च। आर्य समाज स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। महर्षि दयानन्द एक समाज के ही नहीं पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। जो सन्देश  à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤¨à¥‡à¤‚ दिया भाईचारे का वह पूरे विश्व के काम आ रहा है। उक्त विचार केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आर्य समाज जिला सभा कोटा द्वारा तैयार किया गया आर्य समाज स्थापना दिवस का बहुरंगीय अभिनंदन कार्ड का कोटा सर्किट हाउस में विमोचन करते हुए व्यक्त किए।

उन्होनें कहा कि जब में प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री था तब वहां पर भी आर्य समाज स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। मैं समझता हूं कि महर्शि दयानन्द के हम सबपर बहुत उपकार हैं।

उन्होनें कहा कि महर्षि दयानन्दकृत सत्यार्थ प्रकाश को जितनी सरल भाषा में बनाए उतने ही ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढेंगे, अधिक से अधिक घरों तक सत्यार्थ प्रकाश पहुंचे ऐसी मैरी कामना है।

आज आर्य समाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा के नेतृत्व में कैलाश बाहेती प्रधान आर्य समाज रामपुरा, प्रेम नाथ कौशल प्रधान भीमगंज मण्डी , अमर लाल गहलोत प्रधान अर्जुनपुरा, रामनारायण कुशवाह प्रधान खेडा रसुलपुर, मंत्री बंशीलाल, आर.सी. आर्य प्रधान महावीर नगर, मंत्री राधा बल्लभ राठौर, डा. देव प्रकाश गुप्ता, रामकृष्ण बल्दुआ रेलवे कॉलोनी, लालचंद आर्य तलवण्डी, किशन आर्य, रामपाल आर्य आदि ने सर्किट हाउस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री विजय गोलय का केसरिया साफा पहनाकर व गायत्री मंत्र के सुसज्जित केसरिया पटका पहनाकर सामूहिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिनन्दन कर सम्मानित किया।

श्री विजय गोयल को महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा रचित अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश उपस्थित आर्यजनों द्वारा भेंट किया गया।

जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने कोटा में आर्य समाज द्वारा किए जा रहे आध्यात्मिक, सामाजिक, परोपकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कोटा के जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, नागरिक सहकारी के अध्यक्ष राजेश  à¤¬à¤¿à¤°à¤²à¤¾, गोविंद नारायण अग्रवाल, आनंद राठी, मयंक सेठी, दीप सेठी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Mahashay Dharmpal Ji will be Welcome head of Mahasammelan

Establishment of new Arya Samaj in Chapra