37th Vaicharik Kranti Shivir

37th Vaicharik Kranti Shivir organize by Akhil Bhartiya Dayanand Sewashram

सार्वदेशिक सभा की सेवा इकाई अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ, दिल्ली के तत्त्वावधान में दस दिवसीय 37वाँ वैचारिक क्रान्ति शिविर आर्य समाज समाज रानीबाग, दिल्ली में 17 से 27 मई के मध्य सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। उद्घाटन एवं समापन समारोह में संस्था के अध्यक्ष दानवीर महाशय धर्मपाल चेयरमेन एम डी एच का भरपूर आशीर्वाद मिला। शिविर में लगभग 12 प्रदेशों के 200 से अधिक स्त्री, पुरुष, बच्चों ने भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक थी। शिविर कक्षाओं में विधिवत् आर्य मान्यताओं को दस मानद अध्यापकों के सहयोग से पढ़ाया गया तथा श्री शैल कुमार ने आर्यवीर दल की शिक्षा दी। माता अंजना चावला, माता उषा किरण, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री जीववर्धन शास्त्री, आचार्य दयासागर, श्री रमाशंकर शिरोमणि आदि सम्मानित तथा विद्वान अध्यापक वृंद के कारण ही शिविरार्थियों का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। श्री कृष्ण कुमार शर्मा, श्री संजय  (एकाउन्टेंट) तथा श्रीमती सुषुमा चावला व बहन  सुमेधा आचार्या तथा आर्य समाज सैनिक विहार व  आर्यसमाज शकूरबस्ती, आर्य समाज रानीबाग का भरपूर सहयोग शिविरार्थयों को प्राप्त हुआ। शिविर में सभी शिविरार्थियों का आचार्य दयासागर तथा आर्यसमाज रानीबाग के पुरोहित श्री सुनील शास्त्री ने यज्ञोपवीत संस्कार कराया तथा आचार्य चंद्र शेखर जी ने यज्ञोपवीत पर प्रवचन दिया। 26 मई को शिविरार्थियों को दिल्ली भ्रमण कराया गया।

27 मई को शिविर का समापन समारोह दिल्ली हाट जनक पुरी दिल्ली में सम्पन्न हुआ जिसमें अनेक सम्मानित सज्जनों ने भाग लिया। आर्य गुरुकुल रानीबाग के ब्रह्मचारियों तथा सैनिक विहार शान्ति देवी गुरुकुल की ब्रह्मचारियों ने मनमोहक साँस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

महाशय धर्मपाल जी ने कर्मशील सज्जनों को संस्था की ओर से सम्मानित किया तथा श्री विनय आर्य ने आर्य समाज के समक्ष खड़ी कड़वी सच्चाइयों को रखा और अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन, दिल्ली में सभी को पधारने के लिए आमंत्रित भी किया। कई योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए घोषणा भी की। संस्था के मंत्री जोगेन्दर खट्टर ने संस्था का परिचय दिया और सहयोग की अपील की और कहा कि अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ जिसे स्वर्गीय पृथ्वीराज शास्त्री तथा उनके बाद उनकी पत्नी स्वर्गीया माता प्रेमलता शास्त्री ने पाला, पोषा तथा बढ़ाया उसे आगे ही बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। निःशुल्क गुरुकुलों का संचालन, बालवाड़ियाँ, सिलाई केन्द्र, तथा संस्कार केन्द्रों के द्वारा गरीब तथा अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में सेवा कार्य व दयानंद विद्या निकेतन पब्लिक स्कूलों की श्रृंखला हमारे कार्यों को प्रगतिशील बना रही है। भविष्य में हमारे कार्यों की सुगंध काला पानी यानि अंडमान निकोबार में भी आएगी। उन्होंने सहयोगियों के लिए कृतज्ञता भी जताई। समापन समारोह, उद्घाटन समारोह व यज्ञपवीत संस्कार में पधारने वाले तथा सहयोग देने वाले सभी सज्जनों का एवं संघ के प्रत्येक कार्यकर्ता का संघ के महामंत्री जोगेन्द्र खट्टर एवं धर्मपाल गुप्ता जी ने धन्यवाद किया। शिविर को कतिपय आर्य नेताओं जैसे श्री वाचोनिधि आर्य, श्री अरुण एब्रोल, श्री धर्मपाल आर्य, प्रधान दिल्ली प्रतिनिधि सभा तथा भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुरेश गुप्ता, वनवासी कल्याण आश्रम दिल्ली प्रदेश के प्रभारी श्री सुरेश कुलकर्णी तथा सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री सुरेश आर्य ने भी संबोधित किया।

-जोगेंद्र खट्टर,  महामंत्री अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ

 

 

Yog Sadhana and Satyarth Prakash Swadhayay Camp

Ucchstariya Kriyatmak Yog Prashikshan Shvir