Yog Sadhana and Satyarth Prakash Swadhayay Camp

Free Yog Sadhana and Satyarth Prakash Swadhayay Camp organized by Shrimad Dayanand Arsh Jyotirmath

  • दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा गुरुकुल पौंधा के तत्त्वावधान में कई वर्षों से आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी 28 मई 2018 से 3 जून 2018 तक सत्यार्थ प्रकाश अध्यन शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में लगभग 67 आर्यो ने भाग लिया जिसमें महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से सम्मिलित हुए।  à¤¸à¤¤à¥à¤¯à¤¾à¤°à¥à¤¥ प्रकाश की कक्षा 28 जून को आचार्य धर्मपाल जी बड़ौत ने ली जिसमें आचार्य श्री जी ने सत्यार्थ प्रकाश के सभी 14 समुलास के विषय में सविस्तार बताया कि कौन सा समुल्लास किस विषय पर महर्षि दयानंद सरस्वती जी द्वारा लिखा गया और 11वें समुल्लास की अनुभूमिका को विस्तार से पढ़वाकर समझाया, 29 जून से डॉ. सोमदेव शास्त्री मुम्बई ने 11वें समुल्लास को पढ़वाना आरम्भ किया और एक- एक शब्द के विषय में विस्तार से समझाया कि किस प्रकार वाममार्गी अपने मत को मानने वाले थे। डॉ. सोमदेव शास्त्री जी का मधुर स्वभाव व विषय पर बोलने की शैली बहुत ही अच्छी थी, गुरुकुल पौंधा देहरादून में ब्र२चारियों ने शिविरार्थियों के रहने की, भोजन की बहुत ही सुन्दर व्यवस्था की हुई थी इसके लिए दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा आचार्य डॉ. धनन्जय जी का व स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद करती हैं।

 

Ved Prachar Mandal

37th Vaicharik Kranti Shivir