Tremendous response from Bangladesh for IAMS-2018

Meeting for preparations for IAMS-2018 held at Dhaka, Bangladesh

07 Jun 2018
Dhaka, Bangladesh
Sarvadeshik Arya Pratinidhi Sabha

आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल के अथक प्रयास से बंगलादेश में वैदिक साहित्य एवं आर्य विद्वानों के सहयोग से निरन्तर प्रचार-प्रसार को गति देने का प्रयास लम्बे समय से चल रहा है। परिणाम स्वरूप वर्तमान में आर्य संगठन गतिशील हो रहा हे। सांगठनिक वृवि एवं उत्साह वृवि हेतु बंगलादेश की राजधानी ढाका में एक दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन 7-8 जून,2018 को ढाका विश्वविद्यालय के जगन्नाथ हॉल में आयोजित किया गया जिसमें बंगलादेश के विभिन्न जनपदों से नर-नारियों ने अति उत्साहपूर्वक  à¤­à¤¾à¤— लिया। भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2018 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुएदिल्ली से पधारे सार्वदेशिक सभा के प्रधान श्री सुरेशचन्द्र आर्य जी एवं दिल्ली सभा के महामन्त्री श्री विनय आर्य जी ने अन्तर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के लिए बंगला देश के आर्यजनों को आह्मन एवं आमन्त्रण प्रदान किया। आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल के प्रधान श्री दीनदयाल गुप्ता जी ने आर्य महासम्मेलन में आने की प्रेरणा के साथ कोलकता होकर जाने वाले आर्यजनों को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। सभी प्रवक्ता आचार्य योगेश शास्त्री जी ने सम्मेलन संयोजकों के विचारों को बंगला भाषा में स्थानीय आर्यजनों को भाषान्तरित करके समझाया तथा महासम्मेलन में जाने की सोत्साहपूर्वक प्रेरणा दी। आचार्य ब्रह्मदत्त आर्य, श्री विभाष सिहन्त शास्त्री एवं श्री समीरण आर्य ने भी स्थानीय जनता को सम्बोधित किया। बंगलादेश के आर्यजनों ने सभी आगन्तुक महानुभावों कोभावपूर्ण आतिथ्य प्रदान कर भावविभोर किया। बंगलादेशस्थ सभी आर्यजनों का इस प्रेरणादायी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। बैठक को सफल नबाने में स्वामी चिदानन्द, विश्वजीत आर्य, रामचन्द्र आर्य, निलय आर्य, आदि कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम रहा।

 

Huge Meeting for IAMS 2018 held in Indore

Huge zeal in Central North India for IAMS