Doordarshan Serial on Sanskar Vidhi

Doordarshan Serial Arya Samaj Kolkata on Sanskar Vidhi

11 Jul 2018
West Bengal, India
Arya Samaj Kolkata

आर्य समाज कोलकत्ता ने महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित संस्कार विधि पर दूरदर्शन के लिए एक धारावाहिक लिखवाने का निर्णय लिया है जिससे हमारी युवा पीढ़ी को महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा बताए गये संस्कारो की सही सही जानकारी हो सके जो विव्दानो या विव्दानो का समूह संस्कार विधि पर धारावाहिक लिखने को इच्छुक है वे सभी विव्दानो आर्य समाज कोलकत्ता से सम्पर्क करे| धारावाही में महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा बताय गए सिध्दांतो को मनोरंजक ढंग से दिखाय जाएँ जिससे यह सभी उम्र के लोगो के लिए रुचिकर हो सिध्दांतो से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा सभी संस्कार विस्तार रूप में शंका समाधान सहित लिखा जाएँ धारावाही 108 कडियां या इससे अधिक की हो इस धारावाहीक पर आर्यजगत के 5 विव्दानो की समिति इसका निर्माण लेगी| सभी विव्दानो को वर्तमान समयानुसार परिश्रमिक दिया जायगा| इस धारावाहिक पर आर्य समाज कोलकत्ता का सर्वाधिकार सुरक्षित रहेगा| कापी राइट भी आर्य समाज कोलकत्ता का ही होगा|    

 

Dr.Subhash Vedalankar Passed Away

For the Expansion of Sanskrit Education