Yog Sadhana Camp

Yog Sadhana Camp By Arya Pratinidhi Sabha Jammu Kashmir is completed

ईश्वर की दिव्य वाणी वेद और यज्ञ की महत्ता को स्थानीय लोग जाने, समझे, वेदों की सुरक्षा हो एवं गुरुकुल में अध्ययनरत ब्रह्म्चारियों का वेदपाठ अभ्यास हो तथा पर्यायवरण प्रदूषण को दूर करने में अल्प मात्रा में हमारा योगदान रहे, इन्ही पवित्र भावनाओ से गुरुकुल, हरिपुर, जुनानी, जि.नुआपाड़ा विगत २०१० से प्रतिवर्ष चतुर्वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन करते आ रहा है |

इस वर्ष भी 26.08.2018 को श्रावणी उपाकर्म (रक्षाबंधन) के अवसर पर गुरुकुल के संचालक पूज्य डॉ. सुदर्शन देव आचार्य के सान्निध्य में तथा श्री दिलीप कुमार जिज्ञासु के ब्रह्मत्व में नवम चतुर्वेद पारायण महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ तथा गुरुकुल में अध्ययनरत २७ ब्रह्मचारियो का उपनयन व वेदारम्भ (विद्यारम्भ) संस्कार, गुरुकुलीय भ ब्रह्मचारियो के द्वारा "ईश्वर एक नाम अनेक","चोटी यज्ञोपवीत की महत्ता" से सम्बंधित नाटिका तथा "राजा भोज के साथ जुलाहा एवं लकड़हारा" के संवाद का संस्कृत नाटिका प्रदर्शन किया गया |  

 

2nd Day of International Arya Mahasammelan 2018

Maharishi Dayanand Nagar Shobhayatra And Vrihad Yagya