Swami Shraddhanand Balidan Diwas

Swami Shraddhanand Balidan Diwas was organized by Arya Samaj Mandir Basti Tenkawali.

आर्य समाज मंदिर, बस्ती टैंकावाली फिरोजपुर में स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | सर्वप्रथम पं. मनमोहन शास्त्री जी ने यज्ञ करवाया जिसमें मुख्य यजमान इस समाज के संरक्षक श्री अरविन्द शर्मा जी को बनाया जिसकी प्रेरणा से उत्सव में सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग किया | पंडित मनमोहन शास्त्री जी ने स्वामी श्रद्धानन्द जी के जीवन की प्रेरणादायक बातें बता कर सभी को बड़ा सुन्दर उपदेश दिया और कहा की यदि हम किसी कार्य को करने का संकल्प कर लें तो वह पूरा होता है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा गुरुकुल कांगड़ी की स्थापना करना है | सारे कार्यक्रम का प्रबन्ध कोषाध्यक्ष श्री अनिल वत्स व श्रीमती कुसुम वत्स ने संभाला | आगामी सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने को सभी ने व्रत लिया | आर्य समाज के प्रधान डा. रजनीश प्रताप लथुरा ने पधारे हुये सभी महानुभावों का धन्यवाद किया | जलपान के आयोजन के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया |

 

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

Swami Shraddhanand Balidan Diwas