Swami Shraddhanand Balidan Diwas

Swami Shraddhanand Balidan Diwas was organized by Veda Vyasa D.A.V. Public School.

वेद व्यास डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल विकासपुरी दिल्ली में स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस बड़ी श्रद्धा-पूर्वक मनाया गया, जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं बच्चों ने भाग लिया | इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गीत एवं कविता-पाठ द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द जी को याद किया गया | विद्यालय की नवीन प्रचार्या श्रीमती शालिनी अरोड़ा ने इस अवसर पर सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए श्रद्धानन्द जी के जीवन एवं बलिदान से बच्चों को परिचित कराया | उन्होंने दयानन्द जी एवं श्रद्धानन्द जी की चर्चा करते हुए बच्चों को गुरु-शिष्य परंपरा एवं उनसे शिक्षा ग्रहण करने का सन्देश दिया | शांतिपाठ के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की गई |

वेद व्यास डी.ए.वी. विकासपुरी की प्राचार्या श्रीमती शालिनी अरोड़ा द्वारा स्कूल की वेबसाइट पर जनवरी 2019 से “स्वस्ति पन्थामनु चरेम” वैदिक संदेश का प्रसारण किया जायेगा | जिसमें प्रतिमास विषयानुकूल पर्व, महान पुरुषों एवं देश भक्तों के जीवन, एवं वेदमन्तों के माध्यम से जीवनोपयोगी सन्देश छात्रों एवं अभिभावकों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है | इससे हम दयानन्द एवं आर्यसमाज के मन्तव्यों को घर-घर में पहुँचाने का प्रयास विद्यालय की ओर से करेंगे |

 

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

82nd Annual Festival