Grand Farewell to Students

Students gave a grand performance in farewell ceremony in Madhya Pradesh

29 Feb 2020
Madhya Pradesh, India
Dayanand Arya Vidya Niketan

मध्य प्रदेश के बामनिया स्थित महाशय धर्मपाल ; एम.डी.एच दयानंद आर्य विद्या निकेतन में यू.के.जी का ग्रेजुएशन सेरेमनी एवम् कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गयाण् कार्यक्रम की शुरुआत बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ से की गई. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसकी सभी दर्शकों ने सराहना की। अतिथियों द्वारा यू.के.जी के बच्चों को प्री प्रायमरी क्लास की उपाधि दी गई तथा साथ ही 12वीं के छात्रों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की गई। कक्षा 11वीं के छात्रों की ओर से 12वीं के छात्रों को अवार्ड शो के जरिये विभिन्न अवार्ड्स से नवाज़ा गया। मिस्टर एमडी का अवार्ड श्री कैलाश माल एवं मिस का अवाॅर्ड सुश्री यशांशी शुक्ला को प्रदान किया गयाण् कार्यक्रम मती प्रतीक्षा नैय्यर; इंदौरद्ध के मुख्य आतिथ्य, श्री विनय जी आर्य ; उपप्रधान अण् भाण् दण् सेण् संघ नई दिल्ली द्ध, श्री जोगेन्दर जी खट्टर ; महामंत्री . अखिल भारतीय दयानंद सेवा संघ, श्रीमती अनु वासुदेव; शिक्षा निदेशक, श्री विश्वास जी सोनी, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं थान्दला आश्रम के अध्यक्ष, संगीता सोनी. पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष थान्दला, आचार्य श्री दयासागर जी शास्त्री; संचालक, थान्दला आश्रम,श्री जीववर्धन जी शास्त्री; राजस्थान प्रभारी अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ एवं दिल्ली से पधारीं शिक्षाविद् श्रीमती उषा रिहानी, श्रीमती रामकन्या मखोड़; सरपंच बामनिया के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्री गोवर्धन सिंह जी राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनय जी आर्य ने छात्रों को शुभकामनाएं देकर कक्षा 12वीं के छात्रों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का वचन लिया, साथ ही पालकगणों से भी निवेदन किया की हर माता-पिता कम से कम 30 मिनिट अपने बच्चों को समय दे और मोबाइल का कम से कम प्रयोग करे तभी छात्र सही दिशा में आगे बढ. पायेगा। साथ ही दान के भी महत्व को समझाया कि जो हमने पाया है उसे बांटने से ही बढ. पायेगा। विशिष्ट अतिथि जोगेन्दर जी खट्टर ने भी अपना आषीर्वाद देकर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कमना की। इस अवसर पर श्री विश्वास सोनी जी आचार्य दयासागर जी ने उदबोधन एंव आशीर्वचन  दिया। प्राचार्य श्री प्रवीण अत्रे ने महाशय जी द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों को दिए गए विदाई संदेस का वाचन कर शुभकामनाए प्रेषित कीं। इस अवसर पर शांतिपाठ एवं अंत में राष्ट्र गान की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी दर्शकों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार मालवीय एवं एकता खन्ना ने किया। कार्यक्रम का आभार संस्था एडमिनिस्ट्रेटर श्री संदीप बिसारिया ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा। 

Gurukul students selected in Punjab Yoga Team

Educational Tour to Chandigarh