Arya Samaj Paid Tribute to Galwan Valley martyrs

Arya Samaj Paid Tribute to Galwan valley martyrs and Demanded to Government that Import of Chinese goods should immediately ban in India

19 Jun 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

लद्दाख सीमा पर स्थित गलबान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए सैनिकों को आर्य जगत ने यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी। आर्य समाज कोटा द्वारा सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के आह्वान पर राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्डा के निर्देशन मे कोटा के आर्यजनों द्वारा महावीर नगर तृतीय स्थित एक पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए श्रद्धांजलि सभा में आर्य समाज महावीर नगर के प्रधान आरसी आर्य के सानिध्य में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शांति यज्ञ किया गया। इस अवसर पर मंत्री राधावल्लभ राठौड़, किशन आर्य हरियाणा, रामभरोस नागर, लालचंद आर्य बृजमोहन गोड, राजेंद्र गुप्ता, सुमित्रा मेहरा, गणेश मेहरा, रामकन्या तथा अनिल अग्रवाल आदि ने यज्ञ में विशेष मंत्रों द्वारा आहुति दी गई तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चंद्र आर्य, मंत्री प्रकाश आर्य, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य, महामंत्री विनय आर्य तथा राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान विजय सिंह भाटी मंत्री, देवेंद्र शास्त्री ने गलवान घाटी सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सीमा पर हमारी सेना चीन को कड़ा जवाब देगी। आर्य समाज के नेताओं भारत सरकार से मांग की है कि चाइनीज सामान के आयात पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए। आर्य नेताओं ने कहा कि स्वदेशी सामान अपनाने से ही भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा नये उद्योग लगने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान प्रदेश के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने कहा कि कोटा नगर के आर्य जनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभिन्न स्थानों पर यज्ञ करके शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई उन्होंने बताया कि आर्य समाज रामपुरा के प्रधान कैलाश बाहेती एवं कंवर लाल सुमन, आर्य समाज तिलक नगर के प्रधान ओमप्रकाश तापड़िया, श्रीमती कौशल्या देवी, रवि तापड़िया, आर्य समाज खेड़ा रसूलपुर के प्रधान राम नारायण कुशवाह मंत्री कैलाश नामा, हीरालाल गहलोत, आर्य समाज कुन्हाड़ी के प्रधान पीसी मित्तल एवं उनके परिवार, आर्य समाज रेलवे कॉलोनी के प्रधान हरिदत्त शर्मा श्रीमती उषा शर्मा, आर्य विद्वान रामप्रसाद याज्ञिक व उनके परिवार, आर्य समाज अंजलि विहार के प्रधान अरविंद पांड्ये, मंत्री उमेश कुर्मी, आर्य समाज विज्ञान नगर के पूर्व प्रधान राकेश चड्ढा, अर्जुन देव चड्ढा, आर्य समाज तलवंडी के मंत्री नगेंद्र सिंह कर्णावत एवं परिवार, एडवोकेट चंद्र मोहन कुशवाह व परिवार, आर्य समाज रावतभाटा के प्रधान नरदेव आर्य, मंत्री ओम प्रकाश आर्य, आर्य समाज बारां के पूर्व प्रधान लालचंद नगर, गायत्री नागर, आर्य समाज बूंदी मे एडवोकेट अभय देव शर्मा, आर्य समाज तलवंडी के पूर्व प्रधान गुमान सिंह कुशवाह ने अपने अपने घरों में यज्ञ करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महावीर नगर के आर्य जनों द्वारा शहीदों के चित्र लगे बैनर लेकर महावीर नगर के बाजारों में, गलियों में रैली निकाली। इस अवसर पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Ration Distributed to Needy by ABDSS

Arya Samaj Distributed Ayurvedic Kadha