Arya Samaj’s Social Works Media Album Released

Arya Samaj’s Social Works Media Album Released by Loksabha Speaker Om Birla

01 Jul 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

आर्य समाज कोटा की ओर से कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में निरंतर 100 दिन से समाज सेवा कार्य कर गरीब और वंचित लोगों की मदद की गई। राशन किट बांटे गए, प्रवासियों को खाना, नाश्ता व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने  के कार्य सबके लिए प्रेरणा प्रद हैं। इसके लिए आर्य समाज को साधुवाद। उक्त विचार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से कोटा स्थित अपने आवास पर 1 जुलाई को आर्य समाज के 100 दिन की सेवा स्मारिका के विमोचन के अवसर पर व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि आर्य समाज वैदिक शिक्षा एवं संस्कार के माध्यम से व्यक्तियों के चरित्र निर्माण में लगातार कार्य कर रहा है। आर्य समाज प्राणी मात्र के कल्याण की कामना से कार्य करता है। ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण के समय गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए मैं कोटा आर्य समाज के पदाधिकारियों को बधाई देता हूं। इससे पूर्व आर्य समाज के शिष्टमंडल ने राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्डा के नेतृत्व में ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। आर्य समाज के शिष्टमंडल में महावीर नगर के मंत्री राधावल्लभ राठौर आर्य, समाज खेड़ा रसूलपुर के प्रधान राम नारायण कुशवाहा आदि भी शामिल रहे। इस अवसर पर आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने श्री ओम बिरला का ओम अंकित केसरिया साफा, गायत्री मंत्र से सुसज्जित पटका, मोतियों की माला पहनाकर तथा श्रीफल भेंट कर मंत्रोच्चार के साथ अभिनंदन किया। इस दौरान प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने लोकसभा अध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि कोटा में आर्य कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन में लोगों की परेशानी को देखते हुए जरूरतमंदों, निर्धनों, महिलाओं, पुरुषों सभी को अपने स्तर पर संभव सेवा सहायता निरंतर की। इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने ओम बिरला को जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी गली मोहल्लों, कच्ची बस्तियों, दर्शन स्थलों स्कूलों में किया गया। आर्य समाज द्वारा फोरलेन हाईवे पर प्रवासी परिवारों को भोजन, पानी की बोतलें आदि दिए गई। तपती दोपहरी में चलने से झुलसे लोगों को चप्पलें पहनाई गई। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों को छतरियां उपलब्ध कराई गई। आर्य समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना योद्धा डॉक्टर्स चिकित्सा कर्मी स्वास्थ्य कर्मी नर्सिंग स्टाफ, पुलिस अधिकारी एवं सिपाहियों का सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें आर्य समाज द्वारा तैयार फेस शील्ड और मास्क भेंट किए गए। इसके साथ ही आर्य समाज द्वारा सफाई कर्मियों का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। उन्हें भी मास्क दिए गए। अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि अपने सेवा कार्य के दौरान आर्य समाज ने 12000 से अधिक मास्क तैयार वितरित किए। इसी दौरान आर्य समाज ने पर्यावरण शुद्धि के लिए विशेष जड़ी बूटियों व औषधियों से सुगंधित हवन सामग्री तैयार कर पार्कों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यज्ञ कराया। आर्य कार्यकर्ताओं ने गौ माता के लिए अनेकों स्थानों पर खल चुरी, हरा चारा खिलाया। बंदरों को केले व ककड़ी खिलाई। साथ ही मछलियों के लिए ज्वार तथा आटे की गोलियां बनाकर डाली गई। मोरों के लिए ज्वार का दाना डाला गया, छोटे पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। इसके लिए अनेकों स्थानों पर परिंडे बांधे गए तथा उन लोगों को नियमित रूप से परिंदों में जल भरने का और चुग्गा उपलब्ध कराने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में लोकसभा अध्यक्ष ने आर्य समाज के मीडिया एल्बम का अवलोकन करते हुए अपनी शुभेच्छा व्यक्त की और आर्य कार्यकर्ताओं के साथ एलबम का विमोचन किया।

 

 

Public Relations Campaign by Arya Samaj

Admission Open at Vedic Jagrati Kanya Gurukul