APS Delegation Met the District Collector

Rajasthan Arya Pratinidhi Sabha Delegation Met the District Collector

10 Jul 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

आर्य समाज देश में वैदिक संस्कृति का प्रसार-प्रचार और सामाजिक जागरूकता का कार्य कर रहा है। आर्य समाज के सेवा कार्यों को देश में लोग भली-भांति जानते हैं। यह विचार आर्य समाज कोटा के शिष्टमंडल के समक्ष 10 जुलाई को कोटा के जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर ने व्यक्त किए। राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के नेतृत्व में कोटा के जिला कलेक्टर से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कीं। उनके साथ शिष्टमंडल में आर्य समाज कुन्हाड़ी के प्रधान पीसी मित्तल, महावीर नगर के मंत्री राधावल्लभ राठौड़, गायत्री परिवार ट्रस्ट कोटा के प्रमुख ट्रस्टी जीडी पटेल, हरियाणा के किशन आर्य, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कुशवाह, आर्य समाज रामपुरा के चंद्र मोहन कुशवाह, प्रभु सिंह कुशवाह सम्मिलित रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर का आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान की ओर से केसरिया साफा, गायत्री मंत्र से सुसज्जित रेशमी पटका, मोतियों की माला पहनाकर मंत्रोच्चार के साथ अभिनंदन किया गया। साथ ही आर्य समाज ने इस अवसर पर जिला कलेक्टर को महर्षि दयानंद सरस्वती रचित अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश की प्रति तथा गायत्री मंत्र का भावार्थ सहित लिखित फोटो फ्रेम भेंट किया। इस बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि आर्य समाज कोटा द्वारा तैयार किए गए विशेष ओउम प्रिन्टेड मास्क को जिला कलेक्टर द्वारा वितरण के लिए जारी किया गया। मास्क जारी करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि मास्क बहुत अच्छे बने हैं। कोरोना महामारी में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संक्रमण से बचा जा सकता है। इस अवसर पर अर्जुन देव चड्डा द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को लॉकडाउन काल में आर्य समाज द्वारा किए गए समाजसेवा के 100 दिनों तक किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान आर्य समाज द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट, भोजन के पैकेट, खाद्यान्न बिस्कुट, पानी की बोतलें, नाश्ते में फल एवं अल्पाहार उपलब्ध कराया गया। प्रवासी मजदूरों को हाईवे पर भोजन तथा मजदूरों महिलाओं बच्चों को चप्पल पहनाई गई । छतरियों का वितरण मास्क का वितरण, सैनिटाइजेशन, पशुओं के लिए हरा चारा, पक्षियों के लिए परिंडे बांधना, दाना चुग्गा आदि विभिन्न कार्य किए गए।

 

Arya Samaj Distributed Ayurvedic Kadha

Gurukul Held Corona Krmi Nashan Dev Yajya