Shravani Parv Celebrated in Tripura

Acharya ji Told the importance of shravani parv to Gurukul’s Children and also told that how to make our future beautiful and moderate by Walked on the path of the Vedas

04 Aug 2020
Tripura, India
Maharshi Dayanand Arsh Gurukul Panisagar

त्रिपुरा के पानीसागर स्थित महर्षि दयानंद आर्ष गुरुकुल में 3 अगस्त को श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रावणी उपाकर्म के अवसर पर विशेष यज्ञ हुआ जिसमें आचार्य नवानंद जी उपस्थिति थे। इसके अलावा गुरूकुल के बच्चों ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर यज्ञ में विशेष वैदिक मंत्रों के साथ आहुति दी। आचार्य जी ने बच्चों को श्रावणी पर्व का महत्व बताते हुए वेदों के मार्ग पर चलकर अपना भविष्य सुंदर और संयमित बनाने की सीख दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वेदों के मार्ग पर चलकर ही संपूर्ण मानव जाति का कल्याण हो सकता है।

 

Special Yajya Held for Shri Ram Mandir Shilanyas

Shravani Parv Celebrated By Arya Samaj