Yayja for Environment Protection

Arya Samaj Held Yayja for Environment Protection from July 5 to August 5 under the Har Ghar Yajyaa campaign in Different Places Of Mahaveer Nagar.

05 Aug 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

राजस्थान के कोटा स्थित महावीर नगर में आर्य समाज ने 5 जुलाई से 5 अगस्त तक हर दिन यज्ञ अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 30 दिन तक यज्ञ किया। यह आयोजन सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से कोटा में किया गया। आर्य समाज द्वारा कोरोना महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल में लोगों को जागरूक करने, पर्यावरण शुद्धि तथा वैदिक धर्म के सिद्धांतों को आम जन तक पहुंचाने के लिए हर दिन इस अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान आर्य समाज की ओर से लगातार 30 दिन तक लोगों को जोड़ते हुए यज्ञ किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज महावीर नगर के मंत्री राधावल्लभ राठौर ने बताया कि आर्य समाज द्वारा एक माह के दौरान क्षेत्र के विभिन्न पार्कों, मंदिरों में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनों ने सुगंधित सामग्री से वेद मंत्रोच्चारपूर्वक आहुतियां प्रदान की। एक माह तक चली इस यज्ञ श्रृंखला के अंतर्गत आर्य समाज महावीर नगर के प्रधान रामचरण आर्य के ब्रह्मत्व में प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर यज्ञ किए गए। साथ ही इस अवसर पर रामचरण आर्य द्वारा उपस्थित लोगों को वैदिक धर्म एवं सिद्धांतों की जानकारी दी गई तथा उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने व घर में शुद्धि के लिए दैनिक अग्निहोत्र करने के लिए प्रेरित किया गया। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा ने बताया कि 30 दिनों तक हुए यज्ञ में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर सपूतों को भी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी गई तथा आर्य समाज द्वारा निर्मित मास्क भी दिए गए। उपस्थित सभी यज्ञ श्रद्धालुओं को अपने-अपने घरों में यज्ञ करने की प्रेरणा दी गई तथा दैनिक यज्ञ पुस्तिका व वैदिक साहित्य वितरित किया गया। आर्य समाज के हर दिन यज्ञ कार्यक्रम के शहर के विभिन्न पार्कों में यज्ञ कराने के लिए संयोजक किशन आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर नगर तृतीय के पार्क, महावीर नगर तृतीय के वैष्णोंदेवी मंदिर पार्क, ओंकारेश्वर मंदिर पार्क, कल्याणकारी मंदिर पार्क, रिद्धि-सिद्धि पार्क रंगबाड़ी, हनुमान मंदिर व्यायामशाला महावीर नगर प्रथम, हनुमान मंदिर पार्क महावीर नगर प्रथम, शिव मंदिर पार्क महावीर नगर प्रथम, बड़ा पार्क दीनदयाल उपाध्याय नगर, वीर हनुमान मंदिर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, सोमेश्वर महादेव मंदिर पार्क सुभाष नगर द्वितिय, शिवशक्ति मंदिर पार्क दीनदयाल उपाध्याय नगर, संकट मोचन हनुमान मंदिर पार्क पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर, सत्येश्वर महादेव मंदिर पार्क सुभाष नगर द्वितीय, सोमेश्वर महादेव मंदिर पार्क सुभाष नगर द्वितीय, माताजी मंदिर पार्क बोम्बे योजना सुभाष नगर द्वितीय, हनुमान मंदिर पार्क सुभाष नगर प्रथम, सोमेश्वर महादेव मंदिर पार्क सुभाष नगर द्वितीय, शनि मंदिर पार्क सुभाष नगर प्रथम, हनुमार मंदिर अनंतपुरा, रामदेव मंदिर पार्क अनंतपुरा, देवनारायण मंदिर पार्क सुभाष विहार, शिव मंदिर राजपूत कॉलोनी अनंतपुरा, अनंतेश्वर महादेव मंदिर अनंतपुरा, रिद्धि सिद्धि पार्क रंगबाड़ी, शहीद भगत सिंह पार्क महावीर नगर प्रथम में यज्ञ किए गए। आर्य समाज के मंत्री राधावल्लभ राठौर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ के इस कार्य में समय-समय पर समाज के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति भी रही, जिसमें रेडक्रॉस सोसायटी कोटा के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, पूर्व पार्षद गोपालराम मंडा, पूर्व पार्षद विवेक राजवंशी, पूर्व पार्षद बृजमोहन गौड़, डॉ. एलएन शर्मा उपस्थित रहे। आर्य समाज के यज्ञ के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्य समाज महावीर नगर के कीर्तिकांत गोयल, किशन आर्य, लालचंद आर्य, भैरूलाल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, गुलाबचंद आर्य, रामभरोस नागर, विमलेश आर्या आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आर्य महावीर नगर द्वारा आगे भी यज्ञ का यह कार्य इसी प्रकार से चलता रहेगा।

 

AS Rohtas Nagar Celebrated Deepotsav

Yajya Held for Shri Ram Mandir Bhoomi Pujan