Sh Madan Lal Mangal
(America)
29 April 2017
आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के पूर्व प्रधान डॉ. रमेश गुप्ता जी के पूज्य पिता श्री मदन लाल मंगल जी के दिनांक 29 अप्रैल, 2017 को 95 वर्ष आयु में उनके पैतृक निवास छबड़ा, जिला- बारां (राजस्थान) में निधन हो गया। उनका अन्तिम संस्कार पूर्ण वैदिक रीति के अनुसार किया गया। शान्तियज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा 1 मई को सम्पन्न हुई जिसमें दिल्ली सभा के महामन्त्री एवं सार्वदेशिक सभा के उपमन्त्री श्री विनय आर्य जी ने पहुंचकर आर्यसमाज की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Photo Gallery
