Dr. Sundar Lal Kathuria

(West Delhi, Delhi, India)

14 September 2018

Arya Samaj B Block Janakpuri

आर्य जगत् के सुप्रसिद्ध विद्वान, उच्चकोटि के लेखक, साहित्यकार, मनीषी एवं समाजसेवी डॉ. सुन्दर लाल कथूरिया जी का 14 सितम्बर, 2018 को अकस्मात देहावसान हो गया। दिनांक 18 सितम्बर, 2018 को आर्य समाज जनकपुरी, ब्लाक-बी-1, नई दिल्ली में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश जी, पद्मभूषण डॉ. श्याम सिंह शशि, श्री आशीष सूद महामंत्री भाजपा दिल्ली प्रदेश, पूर्व महापौर श्री पृथ्वीराज सा हनी, पूर्व पार्षद श्री यशपाल आर्य, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल आर्य, स्वामी धर्ममुनि बहादुरगढ़, साध्वी उत्तमा यति, श्री सुखदेव आर्य तपस्वी, राष्ट्रीय कवि डॉ. सारस्वत मोहन मनीषी, दिल्ली सभा के मंत्री श्री विनय आर्य, आर्य समाज के पूर्व प्रधान श्री रामकृष्ण सतीजा, श्री शिवकुमार मदान, श्री अजय तनेजा, श्री जगदीश गुलाटी, श्री विनोद किंकर, डॉ. अरुण  भगत साहित्यकार, श्री हीरालाल चावला, श्री बलदेव राज शुद्धिसभा, श्री वीरेन्द्र सरदाना वेद प्रचार मण्डल, श्री के. एल. मित्तल, श्री अश्विनी खन्ना रामलीला कमेटी, श्री राकेश  तनेजा सनातन धर्म मंदिर, श्री कृष्ण बवेजा, श्री वीरेन्द्र खट्टर, आर्य समाज के धर्माचार्य श्री योगेन्द्र कुमार शास्त्री, श्री ओम सपरा प्रधान उत्तरी दिल्ली वेद प्रचार मण्डल, ब्र. दीक्षेन्द्र  à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨ सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद् हरियाणा, श्री कै. अशोक गुलाटी नोएडा आदि महानुभावों ने दिवंगत डॉ. सुन्दर लाल कथूरिया को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर स्वामी आर्यवेश जी ने सार्वदेशिक सभा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. कथूरिया के निधन को आर्य समाज की अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. सुन्दर लाल कथूरिया आर्य समाज के गौरव थे तथा वैदिक सिद्धान्तों के उच्च कोटि के मर्मज्ञ विद्वान् थे। साहित्य जगत में उनकी विशेष प्रतिष्ठा थी और उसी के कारण हाल ही में उत्तर प्रदेश हिन्दी अकादमी ने उन्हें उनके पुस्तक लेखन एवं साहित्य सेवा के लिए दो लाख रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की थी। स्वामी जी ने बताया कि डॉ. कथूरिया जी को पद्मश्री की उपाधि से सम्मानित करने हेतु सार्वदेशिक सभा ने भारत सरकार को विशेष आवेदन किया था किन्तु ईश्वर की व्यवस्था निश्चित है, उसमें कहीं कुछ परिवर्तन नहीं हो सकता और वे अपने इन प्राप्त होने वाले सम्मान से पहले ही सदा के लिए विदा हो गये। स्वामी जी ने कहा कि डॉ. कथूरिया जी एक स्पष्टवादी नेता तथालोकप्रिय विद्वान् थे।

 

MEMORIAL

Date

: 18-Sep-2018 Tuesday

Time

: 03:00 pm to 05:00 pm

Venue

: Janakpuri Block B-1, New Delhi


 

West Delhi, Delhi, India - 110058

 


Sign Guest Book

Upload Photos