Krishna Mata
(Dehradun, Uttarakhand, India)
23 November 2019
Vaidic Sadhan Ashram, Tapovan
श्रीमती कृष्णा माटा देहरादून में निवास करने वाली ऋषि दयानन्द की अनन्य भक्त एवं उनके सिद्धान्तों पर चलने वाली वृद्ध आर्य माता व नारी थी। उनका जन्म सन् अक्टूबर 1932 में हुआ था और मृत्यृ 23-11-2019 की रात्रि को हुई। आज मंगलवार दिनांक 26-11-2019 को उनकी स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में स्थित ‘स्वर्ग-पुरी आश्रम’ के वृहद सभागार में हुई। श्रद्धांजलि सभा में स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती तथा स्वामी आनन्दवेश सरस्वती जी ने अपने विचार रखे। सभा का संचालन गुरुकुल पौंधा के प्राचार्य आचार्य डा0 धनंजय आर्य जी ने बहुत योग्यतापूर्वक किया। आयोजन में देहरादून आर्यसमाज के विद्वान पुरोहित आचार्य विद्यापति शास्त्री जी के दो भजन भी हुए। लगभग तीन सौ स्त्री पुरुषों ने इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।