The Arya Samaj | Teachers workshop start in Delhi Arya Schools

Teachers workshop start in Delhi Arya Schools

Teachers workshop start in Delhi Arya Schools by Arya vidya parishad

13 May 2016
Delhi, India
Arya Vidhya Parishad

आर्य समाज ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में शुक्रवार, 13 मई 2016 को दक्षिण दिल्ली के सभी विद्यालयों के शिक्षकों की कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में रतन चन्द आर्य पब्लिक à¤¸à¥à¤•à¥‚ल, (सरोजनी नगर) महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल (ग्रेटर कैलाश पार्ट-2), आर्य शिशुशाला (ग्रेटर कैलाश पार्ट-1), चन्द्र आर्य विद्या मन्दिर (ईस्ट ऑफ कैलाश), महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल (श्रीनिवासपुरी), दयानन्द मॉडल स्कूल (मालवीय नगर), महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल (अमर कॉलोनी) के लगभग 100 अध्यापक/अध्यापिकाओं ने भाग लिया। श्रीमती प्रतिभा जी ने सारगर्भित भाषण देते हुए कहा कि ‘बच्चे हमेशा शिक्षक को अपना आदर्श मानते हैं इसलिए अध्यापिकाओं को अपने व्यवहार एवं वेशभूषा का ध्यान रखना चाहिए। कक्षा में तैयारी के साथ पढ़कर जाना चाहिए।’ डॉ. महेश विद्यालंकार जी ने लगभग डेढ़ घण्टा धारा प्रवाह बोलते हुए कहा ‘उत्तम शिक्षक कैसे बनें? वाणी और कर्म एक होना चाहिए। विचारों से ही मनुष्य ऊचाइयों पर पहुँचता है व नीचे गिरता है।’ श्री विनय आर्य जी ने कहा ‘अपने कर्त्तव्य का पालन करना ही सबसे बड़ा धर्म है। ईश्वर सर्वव्यापक है, न्यायकारी है। वह हर पल हर जगह हमें देखता है।’ अनेक घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने कार्यशाला को रुचिकर बनाया।

सभी अध्यापिकाओं ने कहा ‘इस तरह की कार्यशाला होती रहनी चाहिए।’ अन्त में आर्य समाज के प्रधान श्री प्रियव्रत जी ने सबका धन्यवाद किया शान्तिपाठ के साथ कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में एक निमन्त्रण, महर्षि दयानन्द सरस्वती, आर्य समाज की मान्यताएं, व्यवहारभानु एवं जीवन का उद्देश्य पुस्तकें स्वाध्याय के लिए दी गई। सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था आर्य समाज ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 की ओर से की गई।

Telecast of Shanka Samadhan Today on Aastha Channel

Vedic literature gift to Prime Minister in Burma