Arya Samaj rawatbhata distributed of 500 clothes bag in public places

Arya Samaj rawatbhata distributed of 500 clothes bag in public places

05 Jun 2016
Rajasthan, India
Arya Samaj Rawatbhata

रावतभाटा, 5 जून। आज दिनांक 5 जून को आर्यसमाज रावतभाटा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की रक्षा के लिए 500 कपड़े की थैलियां निःशुल्क वितरित किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ  à¤ªà¤°à¥à¤¯à¤¾à¤µà¤°à¤£ के नारे से हुआ। स्वच्छ भारत-सुन्दर भारत। कोटा जिला आर्य प्रतिनिधि के प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने एकत्र भीड़ को सबसे पहले कपड़ों की थैलियां वितरित की। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक, पोलीथिन खा-खाकर गायें मर रही हैं। उन्हें बचाने के लिए पोलीथिन त्यागना होगा।

इस अवसर पर कोटा आर्य समाज तलवंडी, भीमगंजमण्डी के प्रधान व उपप्रधान रामषरण आर्य, प्रेमनाथ कौशल, ष्योराज वशिष्ट मौजूद थे। रावतभाटा से योगेश, आर्य, नरदेव आर्य, अशोक कुमावत, शैलेश , रमेषचन्द्र, के.सी. शर्मा, जोन सिंह एवं आर्यवीर दल के बच्चों ने कपड़े की थैलियां वितरित की।

अर्जुनदेव चढ्डा ने नरदेव आर्य को स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर स्वागत किया। ओमप्रकाश लक्की टेंट हाउस ने इस कार्य के लिए निःशुल्क टेंट की व्यवस्था की।

सहयोग कत्र्ताओं मे सतवीर सिंह,  à¤ªà¥à¤·à¥à¤ªà¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° सिंह, दीपक चौधरी, गोविन्द कानावत ने काफी सहयोग दिया।

 

ओमप्रकाश आर्य

मंत्री आर्यसमाज, रावतभाटा

Telecast of Shanka Samadhan Today on Aastha Channel

Satyarth Prakash sold in Public Places