The Arya Samaj | 11th World Hindi Conference held in Mauritius

11th World Hindi Conference held in Mauritius

11th World Hindi Conference in Mauritius concludes Officers from Arya Sabha Mauritius, met Dr. Satyapal Singh

20 Aug 2018
Port Louis, Mauritius
Arya Sabha Mauritius

हिन्दी को भविष्य और विश्व की भाषा बनाने के संकल्प के साथ 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 18-20 अगस्त तक मारीशस की राजधानी पोर्ट लुइस में संपन्न हुआ। इस मौके पर जो अनुशंसाएं की गईं उसमें मुख्य जोर हिन्दी को सूचना- प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर की भाषा के रूप में विकसित करने पर दिया गया।

यहां गोस्वामी तुलसीदास नगर के विशाल सभागार में आयोजित समापन समारोह में गीतकार प्रसून जोशी और मॉरीशस के दिवंगत साहित्कार अभिमन्यु अनन्त सहित देश-विदेश के विद्वानों को विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान से नवाजा गया।

सी-डैक समेत कई संस्थाओं को भी हिन्दी के सा∂टवेयर और टूल विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मॉरीशस के कार्यवाहक राष्टन्न्पति परम शिव पिल्लै वयापुरी ने कहा कि समय आ गया है कि हिन्दी को दुनिया में बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भी हिन्दी से की।

तीन दिन के सम्मेलन में चर्चा के जो आठ सत्र हुए, उनकी अनुशंसाएं भी रखी गईं। इसके अलावा संयु७ राष्टन्न् से प्रसारित होने वाले साप्ताहिक हिन्दी बुलेटिन को भी दुनिया भर से आए हिन्दी प्रेमियों को सुनाया गया। इस अवसर पर र्केंय मंत्री सत्यपाल सिंह जी मॉरीशस आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान हरिदेव रामधनी जी एवं वरिष्ठ आर्य नेता श्री उदय नारायण गंगू जी उपस्थित रहे।

 

Assistance for preparation for IAS Exam

IAMS meeting 2018 held in Dayanand Math Rohtak