Slippers distribution among migrating laborers, women and children

On 29 May the youth activists of Arya Samaj distributed slippers to the women and children going barefoot.

29 May 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

आर्य समाज कोटा के तत्वावधान में पिछले 64 दिनों से सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से राजस्थान आर्य समाज के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में युवा कार्यकर्ताओं की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। युवा कार्यकर्ता विनोद कुशवाहा के नेतृत्व में 29 मई को तुलसीराम प्रजापति गौरव पालीवाल, कमल महावर, धनराज डोडिया, मुकेश वर्मा, क्षेत्रपाल कुशवाह ने बाईपास फोरलेन पर जाकर तपती धूप में पलायन कर नंगे पांव जा रहे मजदूर परिवारों की महिलाओं एवं बच्चों को चप्पलें पहनाई। तपती धूप में मजदूर महिलाओं व बच्चों ने इस प्रकार चप्पल पहनाए जाने पर प्रसन्नता  व्यक्त की तथा श्रमिक कस्तूरी बाई ने आर्य समाज के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। आर्य समाज कोटा द्वारा पिछले दो माह से किए जा रहे सेवा कार्यों की सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश आर्य ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोटा के कार्य सभी आर्यों के लिए प्रेरणादायक तथा उर्जा प्रदान करने वाले हैं। संकट में निष्काम भाव से सेवा करना ही आर्यत्व  है।

Arya Samaj arranged water pots for birds

Green fodder for cows