Arya Samaj sending migrant laborers to home

Arya Samaj helping migrant laborers to sending them to home town. On May 28, about 2000 pairs of clothes have been arranged for them.

28 May 2020
Delhi, India
Arya Samaj Vivek Vihar

देश और समाज सेवा के लिए समर्पित  संस्था आर्य समाज इस बार कोरोना महामारी के समय भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है। इस अंतरराष्टृीय विपत्ति के समय आर्य समाज के प्रत्येक कार्यकर्ता ने पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर भूखे लोगों को भोजन कराया। नंगे पैर घूम रहे लोगों को जूते चप्पल दिए। वस़्त्र भी दिये।  à¤…पने गृह राज्य जाने में असमर्थ लोगों को बस और ट्रेन से घरों तक पहुंचाने में सहायता की। 
अपने इन्हीं कार्यों को आगे बढाते हुए 28 मई को भी आर्य समाज की संस्था अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ की ओर से संचालित योजना सहयोग  के अंतर्गत प्रवासी मज़दूरों के लिए लगभग 2000 जोड़ी कपडों की व्यवस्था की गई है। ये सभी वस़्त्र दिल्ली के विवेक विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पहुंचा दिए गए। 
बता दें कि प्रवासी मजदूर अपने गृह जनपद जाने के लिए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंच रहे हैं। सभी मजदूरों का मेडिकल टेस्ट करने के बाद उन्हें ट्रेन से भेजा जा रहा है, जहां सरकार उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयासरत है, वहीँ आर्य समाज भी मज़दूरों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था कर रहा है। 
 

Sanitization in Sangam Colony and Pandav Nagar

Funds Gave to the Gurukuls of Bengal devastated by the storm