Corona Mukti Yajya by Arya Samaj

Arya Samaj Purana Gandhinagar Held Yajya for Protection from Coronavirus

15 Jun 2020
Uttar Pradesh, India
Arya Samaj Purana Gandhinagar

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मन्दिर पुराना गांधीनगर में 15 जून को कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष यज्ञ किया गया। औषधियों से युक्त सामाग्री और वैदिक मंत्रों के साथ आहूतियां देकर सर्वे भवन्तु सुखिना की मंगल कामना की गयी। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया था। पांच-पांच लोगों के ग्रुप में कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञकुंड में आहुतियां दी गयी। देवेन्द्र मेहता जी ने विधिनुसार यज्ञ सम्पन्न कराया।  à¤¨à¤°à¥‡à¤¶ आर्य जी, दीना नाथ नांगिया जी एवं मधु सूद जी ने मधुर भजन सुनाकर वातावरण को मनोरम बनाया। नरेश आर्य ने कोरोना को हराना है देश को बचाना है- गीत बड़े ही उत्साह के साथ सुनाया। राजेन्द्र कुमार ने संगठित होकर देश को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज की संकट की घडी में आर्य समाज गांधीनगर ने एक मुठ्ठी अन्नदान हजारों को भोजन अपने संयुक्त अभियान के अंतर्गत 75 दिन तक भोजन व्यवस्था एवं कच्चे अनाज का वितरण कर लोगों की सेवा की। आर्य समाज के मंत्री श्री वेद व्यास ने बताया कि हमारा धर्म और कर्म दोनों ही सेवा है। पिछले 8 वर्ष से चल रहे निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई कढाई एवं ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण जो तीन महीने से लॉकडाउन के कारण बंद है, उसे भी शीघ्र प्रारम्भ करने का प्रस्ताव है। साथ इंग्लिश, वाणिज्य, हिन्दी, संस्कृत तथा व्यक्तित्व विकास की भी कक्षाएं निशुल्क आयोजित की जाएंगी। महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के आदेश अविद्या का नाश एवं विद्या की वृद्धि के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। शिक्षा के प्रसार से निर्बल वर्ग के बच्चों को स्वाबलम्बी बनाने के लिए डटकर कार्य करेंगे। इसके लिए कुछ कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। अन्त में शान्ति पाठ के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। 

 

Arya Samaj Distributed Ayurvedic Kadha

Marriage of Poor Girls