Arya Veer Dal Honours Social Worker Dhiru Singh

Arya Veer Dal Balrampur Honours Group of Companies Chairman and Social Worker Dhiru Singh for his Social Works.

21 Jun 2020
Uttar Pradesh, India
Arya Veer Dal Balrampur

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोरोना संकटकाल में निस्वार्थ भाव से लगातार भूखे लोगों को भोजन कराने के लिए आर्य वीर दल ने 21 जून को ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन  à¤¸à¤®à¤¾à¤œà¤¸à¥‡à¤µà¥€ धीरू सिंह को सम्मानित किया। इसमें धीरू सिंह को कोरोना कमांडो प्रशस्ति पत्र और केसरिया शॉल भेंट की गई। आर्य वीर दल के प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि धीरू सिंह ने आपातकाल में जरूरतमंदों की सेवा की। इससे यह संदेश जाता है कि हम सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार समाजसेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसके पास धन नहीं है वह भी अपना कीमती समय देकर लोगों की सेवा कर सकता है। अतः सभी को अपने तन, मन और धन से कार्य करते हुए समाज सेवा और जरूरतमंदों की सेवा के लिए सर्मित होना चाहिए।

 

International Yoga Day Celebrated by Arya Samaj Samastipur

Arya Samaj Organised Yoga Shivir