Vrihad Vrishti Yajya and 21st Annual Function Completed

Vrihad Vrishti Yajya and 21st Annual Function Completed in Arya Samaj Panini Nagar

20 Jul 2020
India
Arya Samaj Panini Nagar Pujla

राजस्थान के जोधपुर स्थित आर्य समाज पाणिनि नगर में वृहद वृष्टि यज्ञ और 21 वां वार्षिक उत्सव का समापन बड़े धूमधाम से किया गया। 20 जुलाई को हरियाली अमावस्य के दिन वृहद वृष्टि यज्ञ के ब्रह्मा शिवराम शास्त्री और सेवाराम आर्य ने अथर्ववेद के सुक्त मंत्रों से यज्ञ की पूर्ण आहुति प्रदान कराई एवं परमात्मा से अच्छी वर्षा की मंगल कामना के साथ कोविड-19 की बीमारी से मुक्त होने की प्रार्थना की गई। सुबह यज्ञ में बड़ी संख्या में आर्यों ने उत्साह से भाग लिया। वहीं वार्षिकोत्सव में सुंदर भजन की प्रस्तुति की गई। आर्य समाज के विद्वान सेवाराम जी आर्य व शास्त्री शिव राम आर्य ने अपने प्रवचनों से सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्वानों द्वारा मानव कल्याण विषय पर विचार रखे गए। कार्यक्रम में वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सेवा कार्य करने वाले 250 लोगों को कोरोना योद्धा रत्न समान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबन्धक मानसिंह कच्छवाहा, विशिष्ठ अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर कुलदीप चौहान रहे। अंत में आर्य समाज के प्रधान कैलाश चन्द्र आर्य ने सभी गणमान्य अतिथिओं का हार्दिक स्वागत व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हेम सिंह आर्य, नरेन्द्र आर्य, सोहन सिंह, रमेश चन्द्र, करण सिंह, गौरव सोनी, पदम सिंह, लक्ष्मण सिंह, श्याम आर्य, सच्चिदान्द भाटी, हुकुम सिंह सांखला, नरपत सिंह गहलोत, ज्ञान सिंह गहलोत, आदि उपस्थित थे।

 

Corona Warriors Honors on Shri Krishna Janmashtmi

6 Days Online Ved Pravachan Program Completed