9 Days Yajya on Shri Ram Janmbhumi Shilanyas

Nine Days Panch Mahayajya Completed By Arya Veer Dal Balrampur On the Occasion of Shri Ram Mandir Bhoomi pujan And Shilanyas

06 Aug 2020
Uttar Pradesh, India
Arya Veer Dal Balrampur

अयोध्या में श्रीराम मंदिर जन्मभूमि एवं शिलान्यास के उपलक्ष्य में श्रीराम मंदिर शिलान्यास उत्सव आयोजन हुआ। ओम भवन बलरामपुर में श्रीराम मंदिर शिलान्यास उत्सव के अंतर्गत 28 जुलाई से चल रहे आर्य वीर दल के नौ दिवसीय पंच महायज्ञ का 5 अगस्त को समापन हो गया। समापन के दिन प्रातः 4 बजे से ही मंत्र जाप और भजन का कार्यक्रम आरंभ हुआ। प्रातः 11 बजे सदर के विधायक पलटू राम जी, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, श्री सेतु बाबा, स्वामी आत्मानंद, डॉ. एके सिंह, डॉ.दिनेश मिश्रा, सत्य प्रकाश शुक्ला, हरि कांत मिश्रा तथा आर्य अशोक तिवारी ने अलग-अलग नौ हवन कुंडों में आहुति देकर पूर्णाहुति संपन्न कराई। इस अवसर पर दयानंद वाटिका का निर्माण कर उसमें 33 कोटि देवताओं के प्रतिनिधि के रूप में 33 दुर्लभ प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया गया। मुख्य अतिथि तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि आर्य वीर दल द्वारा पर्यावरण को शुद्ध करने वाले दोनों श्रेष्ठ कार्य, यज्ञ और वृक्षारोपण करके एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया गया है। विशिष्ट अतिथि विधायक पलटू राम ने राम जन्मभूमि आंदोलन पर विशेष प्रकाश डाला। उसके बाद यज्ञ आचार्य अशोक आर्य ने बताया कि राम जन्मभूमि सहित सभी हिन्दू मंदिरों पर इस्लाम का कब्जा होने और देश का इतने वर्षों तक गुलाम रहने का मुख्य कारण हिंदू समाज का एकता को जोड़ने वाली अपनी संस्कृति से हटकर अलग-अलग संप्रदाय में बट जाना है।

 

Sahyog Distributed Essential things

Pratibha Vikas Students Clear IAS Exam