Shri Krishna Janmotsav Celebrated in Morar

Arya Samaj Morar Celebrated Shri Krishna Janmotsav by Yajya, Bhajan and Pravachan

12 Aug 2020
Madhya Pradesh, India
Arya Samaj Morar

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित आर्य समाज मुरार में 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ से हुई जिसके उपरांत आर्य समाज के प्रधान रामप्रकाश वर्मा जी ने श्रीकृष्ण जीवन पर महर्षि दयानन्द जी के विचार रखे। श्रीकृष्ण जी का इतिहास महाभारत में अत्युत्तम है। उनका गुण, कर्म, स्वभाव और चरित्र आप्त पुरुषों के सदृश है। मंत्री वीएम गच्छ जी ने कहा श्री कृष्ण योगिराज थे। उनकी पत्नी रुक्मणि थी और पुत्र का प्रद्युम्न था। उनके जीवन में किसी अन्य स्त्री का प्रेमिका रूप में प्रवेश नहीं था, इसी रूप में आर्य समाज उनके पावन चरित्र का गुणगान करता है। इस अवसर पर शिवचरण लाल शर्मा जी ने श्री कृष्ण के अद्भुत चरित्र को विस्तार से वर्णन किया। श्री कृष्णजन्म महोत्सव में सुरेंद्र राणा ने अपने भजन से उपस्थित आर्यजनों को आनंदित किया। शांति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन कराया।

 

Sankraman Mukti Pushtivardhan Yajya Completed

Yajya Held on the Occasion of Shri Krishna Janmashtmi