Arya Samaj Honors Corona Warrior

Arya Samaj Kota Honored Medical college kota’s Principle Dr. Vijay Sardana For his Work During Corona Epidemic

10 Oct 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

कोरोना के संक्रमण से एक और पूरा विश्व भयभीत है वहीं दूसरी ओर कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी पूरी निष्ठा से मरीजों को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसे ही कोरोना योद्धाओं में से एक है मेडिकल कॉलेज कोटा के प्राचार्य डॉक्टर विजय सरदाना का आर्य समाज द्वारा सम्मान किया गया। कोरोना से ग्रस्त मरीजों की सेवा करते हुए डॉक्टर विजय सरदाना स्वयं संक्रमित हुए किंतु बिना विचलित हुए कोरोना को हराकर पुनः स्वस्थ होकर आज भी व्यथित एवं पीड़ित मानवता की सेवा उसी निष्ठा व लगन से कर रहे हैं। राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा के नेतृत्व में शिष्टमंडल में डॉक्टर विजय सरदाना के निवास पर पहुंचकर केसरिया साफा, गायत्री मंत्र से सुसज्जित केसरिया पटका और मोतियों की माला पहनाकर डॉक्टर विजय सरदाना का सम्मान किया गया। शिष्टमंडल ने अर्जुनदेव चड्डा के नेतृत्व में आर्य समाज महावीर नगर के मंत्री राधावल्लभ राठौड़, आर्य समाज गायत्री विहार के मंत्री उमेश कुर्मी, आर्य समाज तलवंडी के सदस्य किशन आर्य हरियाणा, वरिष्ठ युवा समाजसेवी सागर पिपलानी और डॉक्टर वरुण ठक्कर शामिल रहे। उमेश कुर्मी ने डॉक्टर सरदाना को महर्षि दयानंद सरस्वती रचित सत्यार्थ प्रकाश की प्रति भेंट की और मंत्रोच्चार पूर्वक उनका अभिनंदन किया। अपने सम्मान के अवसर पर डॉक्टर सरदाना ने आर्य समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्य समाज के लोग निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती के विचार से प्रभावित होकर सादा जीवन और उच्च विचार के आदर्शों पर चलते हुए सेवा व परोपकार के कार्य कर रहे हैं जो सराहनीय हैं।

 

Families comes back to Vedic Religion

Masks distributed to fight corona epidemics