JP Award for Acharya Chandrasekhar Shastri

Vedic Scholar And Editor of Adhyatma Path Magazine Acharya Chandrasekhar Shastri Awarded By JP International Award 2020 For his Outstanding Works

13 Oct 2020
Delhi, India
Miscellaneous

नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र के तत्वावधान में जे.पी. इंटरनेशनल अवार्ड 2020 का आयोजन हुआ। जिसमें वैदिक विद्वान एवं अध्यात्म पथ पत्रिका के संपादक आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारत सरकार के भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल प्रदान किया गया।  à¤†à¤šà¤¾à¤°à¥à¤¯ चंद्रशेखर शास्त्री ने अपने उद्बोधन में वेदों के संबध में कल्याणकारी सुविचार रखे। वहीं देश के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक,सांस्कृतिक,पत्रकारिता,साहित्य,खेल,शिक्षा,पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को भी जे पी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांधी स्मारक निधि राजघाट के चेयरमैन रामचन्द्र राही, इंदिरा गांधी राष्ट्र कला केंद्र के सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी, भजन सम्राट अनूप जलोटा भी उपस्थित थे। संस्था के महासचिव अभय सिन्हा का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा।

 

Cow Dung Chip for Radiation From Mobile Phones

Families comes back to Vedic Religion