30th Arya Mahasammelan

In The Mahasammelan, The Topics Of Spirituality, Happiness, Stress-Free Life, Yoga, Agnihotra, Ayurveda, Vedic Values Were Discussed By the Well-Known Vedic Scholars Of Arya Samaj

08 Nov 2020
America
Arya Pratinidhi Sabha America

आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के  30वें आर्य महासम्मेलन का  ऑनलाइन माध्यम से भव्य आयोजन हुआ। कोविड-19 महामारी के चलते ये आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस बार के महासम्मेलन की थीम वर्तमान समय की चुनौतियों का वैदिक मूल्यों से मार्गदर्शन रही। कार्यक्रम में आध्यात्मिकता, खुशी, तनाव मुक्त जीवन, योग, अग्निहोत्र, आयुर्वेद, वैदिक मूल्य विषयों पर आर्यजगत के जाने माने वैदिक विद्वानों के द्वारा चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण समानांतर युवा सत्र, लाइव भजन, संवादात्मक कार्यशालाएं, आध्यात्मिक वार्ता, सस्वर वेदपाठ, पुस्तकों का विमोचन आदि रहा। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव,सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेशचंद्र आर्य, आचार्य डॉ. वागीश, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य आदि वैदिक विद्वान का उद्बोधन हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के प्रधान विश्रुत आर्य और मंत्री भुवनेश खोसला का अहम योगदान रहा। महासम्मेलन का सीधा प्रसारण आर्य सन्देश टीवी पर किया गया। 

 

137th Rishi Nirvan Divas

22nd Annual Function Celebration