Home > Events News
AS Bhatar Road Held Corona Nashak Mahayajya

AS Bhatar Road held Corona Nashak Mahayajya and distributed Ayurvedic kadha
25 Oct 2020
India
Arya Samaj Bhatar
गुजरात के सूरत में आर्य समाज भटार रोड की ओर से कोरोना नाशक यज्ञ किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेदिक काढ़ा पियाला गया। यज्ञब्रह्मा आचार्य उमाशंकर महाराज के द्वारा कोरोना नाशक यज्ञ में कराया गया। आर्य समाज के प्रधान उमाशंकर आर्य ने बताया कि यज्ञ में स्थानीय लोगों द्वारा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी युक्त साम्रगी से आहूतियां डलवायी गई एवं यज्ञ उपरांत स्थानीय लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आर्य समाज भटार रोड और नंदनी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा।