Home > Top Stories
Medicated Drink for Corona Distributed

Medicated Drink for Corona was distributed along with doing special Yajna
24 Nov 2020
Gujarat, India
Arya Samaj Bhatar
सूरत स्थित आर्य समाज भटार रोड द्वारा कंचन गंगा अपार्टमेंट के पास कोरोना नाशक महायज्ञ एवं औषधीय काढ़ा का निशुल्क वितरण किया गया है। आचार्य उमाशंकर महाराज द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराया गया। स्थानीय श्रमिकओं और भटार के स्थानीय आर्यजनों ने कोरोना नाशक यज्ञ औषधीय सामग्री से आहूतियां डाली। यज्ञ पश्चात 1200 से 1300 श्रमिकों ओषधिय काढ़ा पिलाया गया। कार्यक्रम के सफल बनाने में आर्य समाज भटार रोड के प्रधान उमाशंकर आर्य एवं अन्य पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा।