Republic Day Celebrated

Republic Day was celebrated by various Arya Institutions in Delhi
26 Jan 2021
Delhi, India
Arya Veer Dal Delhi Pradesh
26 जनवरी के उपलक्ष पर दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया | आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश के मुख्य कार्यालय मिंटो रोड पर प्रातः बेला में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया l जिसमें दिल्ली के पूर्व प्रधान शिक्षक श्री दिनेश आर्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आर्य वीर दल की शाखाओं द्वारा संयुक्त रुप से आर्य वीर एकत्रीकरण एवं शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित इंदिरा कॉलोनी स्थित डीडीए पार्क में आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री मान बृहस्पति आर्य, दिल्ली प्रदेश आर्य वीर दल महामंत्री उपस्थित रहे | और उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगे के स्वरूप को बताते हुए उसका सम्मान सर्वोपरि है l कार्यक्रम में सैकड़ों आर्यवीरो ने शौर्य प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की अखंडता को बचाने का संकल्प लिया l आर्य वीरो के प्रदर्शन को देखकर के उपस्थित जनसमूह ने सभी का उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम में आर्य समाज पंजाबी बाग के समस्त अधिकारियों का मुख्य रुप से सहयोग रहा l आर्य वीरो को विभिन्न कलाएं सिखाई जा रही हे | क्षेत्र में आर्य समाज का प्रचार प्रसार में युवाओं को तैयार करने म दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा व आर्य वीर दल दिल्ली का पूर्ण रूप से सहयोग निरंतर मिल रहा हे |
आर्य समाज न्यू मोती नगर के प्रधान श्रीमान सुरेश टंडन जी ने भी आर्यवीरों का उत्साहवर्धन किया | अंत में शांति पाठ व प्रसाद वितरण किया।