Clothes Distributed in Dayanand Vihar

Sahyog Distributed Clothes in Dayanand Vihar
23 Feb 2021
Delhi, India
Sahyog
दिल्ली के दयानन्द विहार कलेक्टर कॉलोनी में यज्ञ किया गया तथा सहयोग के द्वारा वस्त्र वितरण किया गया इस कार्यक्रम के यजमान श्री राम अवतार जी कॉलोनी के प्रधान रहे और सहयोगी के रुप में श्री संजय जी यज्ञ को संपन्न कराया यह कार्यक्रम दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा तथा आर्य समाज सूरजमल विहार व लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निकटवर्ती निगम पार्षद श्री मती बबीता खन्ना जी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया तथा आर्य समाज सूरजमल विहार के मंत्री श्री सुभाष ढींगरा जी तथा अन्य सहयोगी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अनीता जी ने अपने भजन प्रस्तुत किए तथा सभी ने संकल्प किया कि अब यहां ऐसे यज्ञ भजन प्रवचन व बच्चों की शिक्षा आदि का कार्यक्रम चलाएंगे तथा हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाएंगे एवं सहयोग के वस्त्र वितरण तथा शांति पाठ व प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।