The Arya Samaj | Written Exam 2021

Written Exam 2021

Written Exam was Organized by Mahashay Dharampal Arya Pratibha Vikas

12 Dec 2021
Delhi, India
Delhi Arya Pratinidhi Sabha

आर्य समाज की पहल और अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम द्वारा संचालित आर्य प्रतिभा विकास संस्थान द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा 2021 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ...इस परीक्षा का आयोजन गत रविवार 12 दिसंबर को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रघुमल आर्य कन्या सेकेंडरी विद्यालय में किया गया...इस परीक्षा में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत देश विभिन्न राज्यों से कुल 128 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया...
आर्य प्रतिभा विकास संस्थान में दाखिले का ये दूसरा पड़ाव था...इससे पहले करीब 3 हजार अभ्यार्थियों के आवेदन में से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया था, जिसके बाद उनकी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई और इसमें सफल हुए उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर परोपकारणी सभा के प्रधान सत्यानंद आर्य जी, आर्य प्रतिभा विकास केंद्र के अध्यक्ष राज कुमार जी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमाशशि दुर्गा जी, अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम के महासचिव जोगिंदर खट्टर जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के उपप्रधान अरुण वर्मा जी, रघुमल आर्य कन्या सेकेंडरी विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार जी, दिल्ली आर्य केंद्रीय सभा के महामंत्री सतीश चड्ढ़ा जी, महानगर न्यायाधीश जीतेंद्र गुप्ता जी, अपर न्यायाधीश प्रवीण कुमार जी, आर्य प्रतिभा विकास संस्थान के सलाहकार सदस्य हरीश कालरा जी, मनीष भाटिया जी एवं अजय कालरा जी जैसे गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। 
आपको बता दें कि अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित आर्य प्रतिभा विकास संस्थान में उन प्रतिभावान अभ्यार्थियों को निःशुल्क विश्व स्तरीय कोचिंग के अलावा निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की जाती है, जो संसाधनों और आर्थिक कमी के कारण अपने सपने को साकार नहीं कर पाते हैं...इस बार इस संस्थान में कुल 30 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

Protest against New Liquor Policy

Free Oxygen Concentrators for Covid Patients