29th Sthapana Diwas

29th Sthapana Diwas was organized by Ved Prachar Mandal Zila Rajouri Poonch Jammu & Kashmir.
08 Oct 2022
India
Ved Prachar Mandal Zila Rajouri
आर्य समाज मंदिर लमेङी एवं वेद प्रचार मंडल राजौरी पुंछ के सहयोग से भव्य दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ 8 अक्टूबर को यज्ञ से शुरुआत हुई | आचार्य शिवा शास्त्री जी के ब्रह्मत्व मे पंडित रोशन शास्त्री ने संपन्न कराया तथा शिवा शास्त्री जी ने व्याख्यान दिया, एवं पं राजवीर शास्त्री के भजन हुए इसके बाद वहां की डीडीसी अंजू शर्मा ने झंडा दिखाकर बाईक व कार रैली को प्रारंभ किया, जिसमे हजारो की संख्या मे आर्य समाज मंदिर लमेडी से प्रारंभ होकर सुंदरबनी कांगड़ी आदि आसपास के 50 किलोमीटर के क्षेत्र में भव्य तरीके से संपन्न हुई | जहां पर बाइक रैली गई वहां पर लोगों ने मुख्य लोगों का माल्यार्पण से तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया | रैली में जम्मू कश्मीर और पत्नी सभा के प्रधान राजेश चौधरी जी की गरिमामय उपस्थिति रही तथा आर्य वीर दल के संचालक अक्षय आर्य जी ने भी साथियों सहित बढ़-चढ़कर के भाग लिया | जम्मू कश्मीर आर्यप्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री अजय चौधरी तथा महामंत्री श्री डॉक्टर सत्यप्रिया प्रोफेसर जम्मू विश्वविद्यालय के उपस्थित रहे | पूर्णाहुति आचार्य शिवा शास्त्री जी ने विधिवत तरीके से संपन्न कराई दिल्ली से पधारे आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्रीमान विनय आर्य जी का भव्य तरीके से स्वागत हुआ तथा आर्य वीरांगना दल जम्मू की अधिष्ठाता एवं प्रोफ़ेसर जम्मू विश्वविद्यालय डॉ प्रतिभा पुरंधी का व्याख्यान हुआ सुकृति जी के भजन हुए आचार्य शिवाजी के प्रेरणादायक व्याख्यान हुआ | तथा पं राजवीर शास्त्री जी ने भजनों के माध्यम से ऋषि दयानंद का संदेश दिया | विनय आर्य जी के अद्भुत उद्बोधन ने सभी को वर्तमान में फैली कुरीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया, तथा जाति पाती के भेद को हटाकर सब को एक होने के लिए संदेश दिया वर्तमान में व्याप्त अन्य समस्याओं से होने वाले खतरों के लिए सावधान किया आर्यों को संगठित करने की भावना से ओतप्रोत व्याख्यान दिया जिसे लोगों ने खूब सराहा यह सारा कार्यक्रम महात्मा चुन्नीलाल प्रधान लमेडी आर्य समाज के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ इसमें आसपास के लोगों का सहयोग मिला आसपास की सभी आर्य समाज के सभी लोग तथा अधिकारीगण तथा अन्य विशेष गणमान्य लोग उपस्थित रहे |