Inspection of Projects
Ongoing projects were inspected by Mr. Vinay Arya, Vice President of All India Dayanand Sevashram Sangh
21 Nov 2022
Assam, India
Akhil Bhartiya Dayanand Sewashram Sangh
अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ के उपाध्यक्ष श्री विनय आर्य, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री विपिन भल्ला ने ओम प्रेम सुधा दयानंद आर्य विद्या निकेतन, हाथीगढ़, बोकाजन, असम का निरीक्षण किया । इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य पार्वती देयमारी एवं विद्यालय के छात्रों ने फूलों की माला पहनाकर श्री विनय आर्य जी का स्वागत किया एवं विनय जी ने छोटे-छोटे छात्रों द्वारा स्कूल असेंबली में मंच संचालन की बहुत बहुत प्रशंसा की l उस दौरान श्रीमती नीर कुमारी राणा, आचार्य राजीव शास्त्री एवं अन्य गण मान्य अध्यापक भी मौजूद थे। विनय आर्य जी ने विद्यालय में प्ले स्कूल बनाने एवं उनमें विद्यार्थियों के लिए जल्द ही झूले लगाने की घोषणा की।





















