46th Varshikotsav

46th Varshikotsav was organized by Arya Samaj Anand Vihar L Block Hari Nagar New Delhi.

06 Nov 2022
India
Arya Samaj Anand Vihar L Block

आर्य समाज एल ब्लाक हरी नगर का 46वाँ वार्षिकोत्सव 2 नवंबर से 6 नवंबर 2022 तक हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया | कार्यक्रम का आरंभ 2 नवंबर से 6 नवंबर तक आचार्य भद्रकाम वर्णी जी के ब्रह्म्तव में गुरु विरजानंद संस्कृतकुलम के बच्चों ने अथर्ववेद का पाठ किया | आचार्य जी द्वारा वेद कथा अत्यंत प्रेरणादाई सिध्द हुई | इस अवसर पर बच्चों की प्रतियोगिताए गतिशील रही | युवा भजनोपदेशक श्री संदीप आर्य गिल के प्रेरक भजन सबके मन को भाए | 6 नवंबर को समापन के अवसर पर श्री राजकुमार जी चेयरमैन आर्य प्रतिभा विकास केंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, श्री शिव शास्त्री जी का धर्म क्या है? विषय पर बहुत ही सरल ओर सारगर्भित उद्बोधन हुआ | ओर दिल्ली सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी, वरिष्ठ उपप्रधान श्री शिवकुमार मदान जी, मंत्री श्री सुखबीर सिंह जी तथा आर्य केंद्रीय सभा के महामंत्री श्री सतीश आर्य चड्डा जी, मंत्री श्री मुकेश आर्य जी, आर्य समाज सुदर्शन पार्क के प्रधान श्री राकेश आर्य जी इत्यादि महानुभाव उपस्थित रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती रचना आहूजा जी प्रधाना आर्य प्रांतीय महिला सभा ओर श्री विनय आर्य जी के उद्बोधन बहुत ही प्रेरणादायक ओर ओजस्वी रहा | गुरु विरजानंद संस्कृतकुलम के बच्चों ने पंचतंत्र पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की, प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को श्री राजेश हंस, श्रीमती सरोज हंस एवं श्री राजकुमार जी द्वारा पुरस्कृत किया गया | समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेन्द्र पाल जी को सम्मानित किया गया | आर्य समाज की कार्यकारी प्रधान श्रीमति उषा सिधाना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया अंत में मंत्री श्री महेंद्र सिंह आर्य जी ने सभी आंगतुक अतिथियों का धन्यवाद किया |

 

87th Varshikotsav

139th Rishi Nirvan Diwas