Cloth Distribution in Krishna Nagar

Clothes distribution program was organized on the occasion of Swami Shraddhanand Balidan Diwas
23 Dec 2022
Delhi, India
Sahyog
स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रत्न देवी आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कृष्णा नगर में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पढ़ने वाले बच्चों को नई जर्सियाँ और बच्चों के माता पिता को गर्म वस्त्रादि भेंट किए गयें। नई जर्सियों के लिए हम विशेष रूप से श्रीमान रोहन गोयल, श्रीमान सुभाष ढिंगरा, प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना देवी व श्रीमती उषा ढींगरा, श्रीमती निशी गोयल, श्रीमती अनुपमा त्यागी, श्रीमती निधि अग्रवाल और श्रीमती गीता कौशिक आदि विद्धालय की अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करते हैं।