Girish Khosla in APVS Campus

Arya Pratinidhi Sabha America's founder Mr. Girish Khosla and Mr. Bhuvanesh Khosla visited at Arya Pratibha Vikas Sansthan
18 Jan 2023
Delhi, India
Arya Pratibha Vikas Sansthan
प्रशासनिक सेवा परीक्षा (आईएएस/आईपीएस/आईएफएस/स्टेट पीएससी) की तैयारियों के लिए आर्य समाज की पहल आर्य प्रतिभा विकास संस्थान, हरिनगर में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी एवं आर्य प्रतिनिधि सभा के अमेरिका के संस्थापक सदस्य, आर्य प्रचारक, आर्य समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व श्री गिरीश खोसला जी एवं श्री भुवनेश खोसला जी का आगमन हुआ। श्रीमान जी ने संस्थान के अंतर्गत तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सम्यक मार्गदर्शन के साथ साथ जीवन में सफलता के लिए सदैव लगन, परिश्रम और एकाग्रता के साथ प्रयत्नशील रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।