Maharishi Dayanand Bodhotsav

Maharishi Dayanand Bodhotsav was organized by Arya Kendriya Sabha Delhi.
18 Feb 2023
India
Arya Kendriya Sabha Delhi Rajya
आर्य केंद्रीय सभा दिल्ली राज्य की ओर से महर्षि दयानन्द बोधोत्सव पर्व का कार्यक्रम रामलीला मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें सभा प्रधान सुरेंद्र रैली की अध्यक्षता में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता देकर उनका जीवन स्तर सुधारने का संकल्प लिया गया | इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को स्वरोजगार हेतु सहायता दी गई | दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी ने कहा की महर्षि दयानन्द का 200वां जन्म शताब्दी वर्ष पर देश विदेश में प्रचार यात्राएं निकालने के साथ पिछड़े वर्गों के उत्थान में रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी भी समाज कल्याण कार्यों से संस्कारवान बने महर्षि दयानन्द बोधोत्सव पर मुनि सत्यजीत, सत्यानंद आर्य, सुषमा शर्मा, सभा मंत्री सतीश चड्ढा, कल्पना आर्य, कीर्ति शर्मा, आदि ने अपने प्रेरक विचार रखें | सामाजिक सेवाओं के लिए एसएम आर्य पब्लिक स्कूल की टीम एवं आर्य समाज लोधी कॉलोनी की टीम का सर्वजनिक अभिनंदन हुआ | आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के प्रधान भुवनेश खोसला ने ओम ध्वज फेरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | महर्षि दयानन्द का संदेश घर-घर पहुंचाएंगे ओर वंचितों को ऊपर उठाने का संकल्प लिया गया |