69th Varshikotsav

69th Varshikotsav was organized by Arya Samaj Rajpura Town Patiala Punjub.
12 Mar 2023
India
Arya Samaj Rajpura Town
आर्य समाज मंदिर राजपुरा टाउन में ऋषि बौद्ध उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया | इसमें वैदिक प्रवक्ता आचार्य राजू वैज्ञानिक ने सत्य का मार्ग अपनाते हवन यज्ञ और समाज में कल्याण की बात करते हुए कहा कि पूरे विश्व के कल्याण की बात सत्य हो सकती है | राजेश प्रेमी जालंधर वालों ने भजन पेश किए इस मौके पर 101 कुण्डीय यज्ञ आयोजित किया गया और ओम का झंडा लहराया गया जिस की रसम चरणजीत सिंह नामधारी ने परिवार के साथ अदा की इस मौके पर नगर कौंसिल के प्रधान नरेंद्र शास्त्री, इलाका प्रभारी भाजपा जगदीश जगा, आर्य समाज सभा के चेयरमैन चंद्रप्रकाश वाधवा, विघा रत्न आर्य, अशोक छाबड़ा, आर्य समाज सभा के प्रधान राजीव सचदेवा, नंदकिशोर सचदेवा, प्रवीण वाधवा, चमन लाल कुमरा, ओम प्रकाश आर्य, कवल नैन, सुरेश आर्य व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे |