148th Arya Samaj Sthapna Diwas

148th Arya Samaj Sthapna Diwas was organized by Delhi Arya Pratinidhi Sabha Delhi.

21 Mar 2023
India
Delhi Arya Pratinidhi Sabha

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र का राष्ट्र-निर्माण का एजेंडा आर्य समाज के मूल्यों के अनुरूप हैं |

148वां आर्य समाज स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा की नरेंद्र मोदी सरकार को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के जीवन और कार्यों से मिली है | श्री अमित शाह ने आर्य समाज के रवैया पर संतोष जताया जिनमें से अन्य कई प्रस्ताव एवं निर्णय को आर्य समाज के स्थापना दिवस के सिलसिले में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर लिया गया और आर्य समाज से भारत के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया | श्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे 19वीं सदी में स्थापित सामाजिक सांस्कृतिक आर्य समाज ने अपने स्तर पर यह घोषणा भी की वह समलैंगिक को के विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने के किसी भी प्रयास का सुप्रीम कोर्ट में विरोध करेगा | आर्य समाज ने कुछ सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा बच्चे नहीं की नीति को बढ़ावा देने के प्रस्ताव की भी कड़े शब्दों में निंदा की इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे गुजरात के राज्यपाल महामहिम श्री अचार्य देवव्रत ने कहा की भारत काफी तेज गति से विकास कर रहा है और आर्य समाज इस दिशा में सरकार के सभी प्रयासों का समर्थन करता है | समारोह में डीएवी एवं युवा शाखा समेत आर्य समाज के अंतर्गत सभी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे | आर्य समाज अपने स्थापना दिवस के सिलसिले में अगले 2 वर्षों के दौरान देश भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा ओर आर्य समाज ने 4 संकल्पों को अपनाने की घोषणा भी की जिनमें दुनियाभर में आर्य समाज की सभी रसोइयों, छात्रावासों, अनाथालयों, स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य संगठनों में मोटे अनाज के प्रयोग को लेकर प्रतिबद्धता शामिल है साथ ही आर्य समाज ने अपने कार्यालयों में 50 परसेंट अक्षय ऊर्जा के प्रयोग का भी संकल्प जताया है | आर्य समाज द्वारा मिलेट्स के प्रयोग को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वे जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर दिए गए सुझाव के अनुसरण में लिया गया निर्णय है | आर्य समाज इस बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता बढ़ाएगा और घर-घर जानकारी देने के उद्देश्य से अभियान छेड़ेगा साथ ही अगले कुछ महीनों में अपने सामाजिक कार्यक्रमों के अंतर्गत इस पहल को स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों तक भी पहुचायेगा | आर्य समाज स्थापना दिवस के समारोह में श्री अमित शाह जी की उपस्थिति आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती तथा आर्य समाज स्थापना दिवस के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अगले 2 वर्षों तक चलने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा है | जिनका औपचारिक शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 12 फरवरी को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया था | दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी ने कहा की आर्य समाज अपने 2 वर्षीय आयोजनों को समर्थन देने के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है | आर्य समाज द्वारा सर्वभौमिक भाईचारे पर जोर देने व पारिवारिक संबंधो को मजबूत करने तथा युवाओं के स्तर पर बदलाव लाने जेसे नशीले पदार्थों से दूर रहने तथा मृदा उर्वरता और ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के संकल्पों के अलावा | जिन्हें 12 फरवरी को अपनाने की घोषणा की गई थी हम केंद्र सरकार द्वारा समलैंगिक विवाहों को न्यायालय में चुनौती देने के फैसले का समर्थन करते हैं और कुछ सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा बच्चे नहीं की नीति की भी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं | आर्य समाज के इस कार्यक्रम की प्रमुख उपलब्धियों में कुछ पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समूह के बच्चों द्वारा आर्य समाज के कर्तव्य यज्ञ में भाग लेना शामिल है आर्य समाज पूर्वोत्तर में त्रिपुरा, असम, नागालैंड, और सिक्किम के लोगों को शिक्षा देने और उनमें स्वयं सेवा की भावना भरने के कार्यों में सक्रिय रूप से कार्यरत है |

 

28th Varshikotsav

69th Varshikotsav