Rajat Jayanti Samaroh

Rajat Jayanti Samaroh was organized by Arya Samaj Buddhi Vihar Moradabad Uttar Pradesh.

आर्य समाज बुद्धि बिहार का रजत जयंती समारोह दिनांक 9-4-2023 को देव यज्ञ वेद कथा एवं राम कथा के माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती वाटिका में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया | जिसमें वेद कथा वाचक आचार्य पंडित श्री भानु प्रकाश आर्य जी ने भरत मिलाप का वर्णन किया तथा श्रवण कुमार की कथा के माध्यम से मात पिता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया | एचके ब्रह्मा अचार्य पंडित श्री लाल किशोर शास्त्री जी के द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया | कार्यक्रम के उपरांत वैदिक पंचकर्म विधि पुस्तक का विमोचन आचार्य जीवन सिंह जी के द्वारा किया गया और सभी यजमानों तथा कर्मठ कार्यकर्ताओं को रजत जयंती समारोह का स्मृति चिन्ह तथा वैदिक पंचकर्म विधि पुस्तक द्वारा सम्मानित किया गया। आज के मुख्य यजमान योगेंद्र नागर एवं कोमल नागर, अजीत प्रताप सिंह एवं शीतल, मदन मोहन विश्नोई एवं दिनेश विश्नोई, एवं निर्मल आर्य एवं प्रीत आर्य, नरेश कुमार एवं ममता, अंबरीश एवं नीरज त्यागी रहे। इस कार्यक्रम में प्रभु शास्त्री महिमा शास्त्री श्री जयराम सिंह मनोज वाधवा एवं विनीता वाधवा, कृष्ण गोपाल आर्य एवं प्रभा आर्य, सुषमा ज्योति आनंद, लोकेश आर्य, रामगोपाल आर्य, राजेश नारंग एवं प्रभा नारंग, महेश शर्मा, किरण अग्रवाल, समस्त समाज के सदस्य गण इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम शास्त्री द्वारा किया गया।

 

37th Varshikotsav

Ved Katha